महिला ने हाथों में पकड़ रखे थे एकसाथ कई सारे खतरनाक सांप, बच्चों की तरह कर रही थी दुलार, Video देख हिल जाएंगे आप

वीडियो में दिखाया गया है कि महिला आत्मविश्वास से सांपों को पकड़ रही है और कैमरे के सामने पोज दे रही है जैसे कि उसके लिए ये हर रोज का काम है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला ने हाथों में पकड़ रखे थे एकसाथ कई सारे खतरनाक सांप

सोशल मीडिया पर आए दिन खतरनाक सांपों के हैरतअंगेज़ वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी दो सांपों के बीच फाइट दिखाई देती है, तो कभी स्कूटी के अंदर छिपे सांप का वीडियो वायरल होत है. इतना ही नहीं, सांप के हमले के भी बहुत से वीडियो इंटरनेट पर भरे पड़े हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पारंपरिक साड़ी पहने एक महिला निडर होकर दर्जनों सांपों को संभालती है और अपने साहस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है.

वीडियो में दिखाया गया है कि महिला आत्मविश्वास से सांपों को पकड़ रही है और कैमरे के सामने पोज दे रही है जैसे कि उसके लिए ये हर रोज का काम है. इस फ़ुटेज को जो चीज़ अलग करती है वह महिला का बिना डरे सांपों को पकड़े रहना है. आप देख सकते हैं कैसे वो बिना डरे पूरे आत्मविश्वास के साथ सांपों को संभाल रही है. यह एक ऐसा दृश्य है जिसने कई दर्शकों को उसकी निडरता और विशेषज्ञता से हैरान कर दिया है.

देखें Video:

वायरल वीडियो देख लोग महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं और वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हैरान करने वाली बात यह है कि डर का कोई संकेत नहीं है." दूसरे ने कहा, "बहादुर दिल वाली महिला, सलाम!" तीसरे ने कहा, जो कई लोगों की भावनाओं को व्यक्त करता है जो महिला के दुस्साहसिक कृत्य से चकित रह गए थे. चौथे ने कहा, "यह डरावना है, आपको बधाई."

वीडियो न केवल एक अद्वितीय कौशल को प्रदर्शित करता है, बल्कि इन मंत्रमुग्ध कर देने वाले सरीसृपों के प्रति महिला के गहरे सम्मान और समझ को भी दिखाता है.
 

Featured Video Of The Day
Vegetable Farming: चेहरों पर पसरी मायूसी, मेहनत-लागत निकालना भी अब मुश्किल | NDTV India
Topics mentioned in this article