उतावले मत हो वरना... शादी की जल्दी करने वालों को महिला ने दी ऐसी वॉर्निंग, Video देखकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

महिला बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में शादी को लेकर लोगों को अपनी राय शेयर कर रही है. वीडियो में शादी की जल्दी करने वाले लोगों को जबरदस्त वॉर्निंग दे रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी की जल्दी करने वालों को महिला ने दी वॉर्निंग

जैसे ही लड़के-लड़कियां 25 की उम्र पार करते हैं, फिर घरवाले हों या रिश्तेदार हर तरफ से बस एक ही बात सुनने को मिलती है- शादी कब कर रहे हो. हर किसी का जैसे सिर्फ एक ही मकसद होता है, आपकी शादी करवाना. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में शादी को लेकर लोगों को अपनी राय शेयर कर रही है. वीडियो में शादी की जल्दी करने वाले लोगों को जबरदस्त वॉर्निंग दे रही है. 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला साड़ी पहनकर अपनी रसोई में खड़ी है. वो किचन का काम करते हुए सीधे कैमरे की तरफ देखती है और कहती है, जो लोग शादी के लिए उतावले हो रहे हैं. एक बार शादी होने दो फिर तुम्हारी जिंदगी भी झंड हो जाएगी. महिला के मज़ेदार और क्यूट एक्सप्रेशन और डायलॉग बोलने का तरीका इंटरनेट पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं, कई लोग तो भाभी की अदाओं के फैन हो गए हैं.

देखें Video:

जहां कुछ लोग इस वीडियो को देखते ही अपनी हंसी नहीं रोक पाए, तो वहीं कुछ लोगों ने इसे दिल से ले लिया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @akshu_walhekar_24 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को अबतक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 7 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- होने दो जो होगा देखा जाएगा. दूसरे यूजर ने लिखा- ठीक है भाभी जी पांच साल और रुक जाता हूं. तीसरे यूजर ने लिखा- आपकी तो नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: UPSC टॉपर शक्ति दुबे ने अभ्यर्थियों के लिए दिया खास संदेश, बोलीं- आपकी जिंदगी से बड़ी नहीं कोई परीक्षा...

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Last Rites: आंसू में डूबे Assam ने दी जुबिन को विदाई
Topics mentioned in this article