लद्दाख घूमने गई महिला से हुई छोटे बच्चे की मुलाकात, दोनों के बीच हुई ऐसी दोस्ती, Video देख कोई भी हो जाएगा इमोशनल

लद्दाख में एक प्यारे से छोटे बच्चे के साथ एक महिला की मुलाकात ने इंटरनेट को खुश कर दिया है, जिसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अबतक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लद्दाख घूमने गई महिला से हुई छोटे बच्चे की मुलाकात

जब भी हम किसी नई जगह जाते हैं, तो वहां कोई न कोई ऐसा जरूर मिलता है, जिसकी यादें हमारे मन में हमेशा के लिए बस जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लद्दाख में एक प्यारे से छोटे बच्चे के साथ एक महिला की मुलाकात ने इंटरनेट को खुश कर दिया है, जिसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अबतक 2 करोड़ 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो में, शफीरा एस ने बताया कि कैसे वह बच्चे के पास पहुंची और उसे खेल में शामिल होने के लिए कहा. जब वह खेल के दौरान गिर गया, तो उसने भी गिरने का नाटक किया, उसे यानी महिला को खुश करने के लिए. इस दौरान उनकी बातचीत हंसी में बदल गई, छोटा बच्चे ने खूब मस्ती की, लेकिन उसके साथ वो खुशी बहुत कम समय के लिए थी.

देखें Video:

जैसे ही शफीरा वहां से हटी, छोटा बच्चा उसे न देखकर परेशान हो गया, फिर गुस्से से उसने अपना चेहरा छिपा लिया, उस पल को उसने दिल जीत लेने वाला बताया. उसे खुशी देने के लिए शफ़ीरा अगले दिन एक दोबारा आईं - उसे कपड़े और स्नैक्स दिए. हालांकि वह जानता था कि जब वह चली जाएगी तो वह फिर से रोएगा, लेकिन दोनों का वीडियो प्यार और मासूमियत ती मिसाल पेश करता है और लोगों के मन में दूसरों के लिए प्रेम की भावना जगाता है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "मुझे नहीं पता कि किसने किसका दिन अधिक खूबसूरत बनाया." सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. यहां तक कि रिधिमा पंडित और कविता कौशिक सहित मशहूर हस्तियों ने भी वीडियो पर प्यार भरे कमेंट्स किए.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Pune Violence: हिंदू-मुस्लिम एक हुए, मिलकर तोड़ा आरोपी का घर | Khabron Ki Khabar | NDTV India
Topics mentioned in this article