इसे कहते हैं किस्मत! नौकरी जाने के 3 दिन बाद ही मिल गई 50% ज्यादा सैलरी वाली दूसरी Job

दुनियाभर की कई छोटी-बड़ी कंपनियों में बड़े पैमाने पर छटनी हो रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर जॉब से जुड़ा एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बारे में जानने के बाद आप भी यही कहेंगे...'इसे कहते हैं किस्मत.'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

आज के समय में नौकरी ढूंढना और छटनी के समय नौकरी बचा पाना दोनों ही बड़ा मुश्किल भरे काम हैं. यूं तो हाल ही में दुनियाभर की कई छोटी-बड़ी कंपनियों में बड़े पैमाने पर छटनी हो रही है. वहीं कई सारी टेक कंपनियों जैसे मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर आदि ने बड़े पैमाने पर छटनी की घोषणा की है, जिसके बाद से कई लोग अब तक अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं. एक बार नौकरी जाने के बाद, दूसरी नौकरी खोजना अपने आप में बेहद मुश्किल है. हाल ही में जॉब से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानने के बाद आप भी यही कहेंगे....'इसे कहते हैं किस्मत.'

दरअसल, हाल ही में वायरल हो रहे एक पोस्ट के मुताबिक, एक महिला जिस कंपनी में काम करती थी, उसे वहां से निकाल दिया गया हैरानी की बात तो ये है कि, छंटनी की खबर मिलने के महज 3 दिन बाद ही उसे एक नई जॉब मिल गई, वो भी किसी दूसरी कंपनी में. इतना ही नहीं उसे अपनी पुरानी सैलरी में 50 फीसदी हाइक भी मिली, वो भी वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन के साथ. सुनकर आपको भी हैरानी होगी, लेकिन ये सच है.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को babyCourtfits (@2020LawGrad) नाम से हैंडल से शेयर किया गया है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मुझे मंगलवार को जॉब से निकाला गया. शुक्रवार को मुझे दूसरी जगह नया जॉब ऑफर मिल गया, जहां मुझे 50% ज्यादा सैलरी और वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन (WFH) समेत कई सुविधाएं मिल गईं.' इस पोस्ट को अब तक 7 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 163K लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस पोस्ट में महिला ने आगे लिखा है कि, 'ये घटना एक हमें याद दिलाती है कि हमें हमेशा खुद पर भरोसा रखना चाहिए. दूसरे हमारे बारे में क्या सोचते हैं, इससे कभी अपनी क्षमता पर सवाल नहीं उठाने चाहिए. मैंने कई दिन खुद के लिए बुरा महसूस किया. उसके बाद ये कह रही हूं.' बता दें कि, बेबी कोर्ट फिट्स के नाम से ट्विटर अकाउंट रखने वाली ये महिला लीगल सर्विस सेक्टर में काम करती है. 

महिला ने अपने इस पोस्ट में उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उसके बुरे समय में उसका साथ दिया. महिला ने लिखा, 'मैं उन लोगों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने पिछले सप्ताह मुझे ढांढस बंधाने वाले और आशावादी संदेश भेजे. वो हफ्ता किसी रोलरकोस्टर राइड की तरह था, लेकिन मैं एक स्ट्रॉन्ग वुमन हूं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: America के टैरिफ को तोड़ेगा 'त्योहार' | India US Relation | Khabron Ki Khabar