दुकान की शटर में फंस गया महिला का कोट, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह जाएंगे आप, हवा में उल्टी लटकती आईं नजर

वीडियो में 71 वर्षीय सफाईकर्मी Anne Hughes को दक्षिण वेल्स के पोंटीप्रिड में शटर में फंसते हुए और हवा में कई फीट ऊपर उठते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शटर में फंस गई महिला हवा में उल्टी लटकी आई नजर.

कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है, तो कभी हैरानी भी होती है. हाल ही में एक बुजुर्ग महिला का ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला दुकान से करीब ही खड़ी होती है और फिर कुछ ही मिनटों में हवा में लटकती हुई नजर आती है. वीडियो में 71 वर्षीय सफाईकर्मी ऐनी ह्यूजेस (Anne Hughes) को दक्षिण वेल्स के पोंटीप्रिड में शटर में फंसते हुए और हवा में कई फीट ऊपर उठते हुए देखा जा सकता है. महिला के साथ ये घटना तब घटी, जब वह सोमवार को सुबह 8 बजे से पहले शटर खुलने के इंतजार में एक ट्रॉली के साथ खड़ी थीं.

इस वजह से घटी घटना

देखा जा सकता है कि, ऐनी ह्यूजेस का कोट शटर में फंस गया था, जिसके कारण वह जमीन से ऊपर उठ गईं. महिला जमीन से ऊपर उठने लगी तो वह आस-पास सपोर्ट के लिए देखने लगी. उन्होंने अपनी शॉपिंग कार्ट और पास के एक डिब्बे को पकड़ने की कोशिश की. महिला शटर में फंस कर पूरी तरह से ऊपर उठ गई और उल्टी टंग गईं. उनका सिर नीचे और पैर ऊपर की तरफ हो गया. हालांकि, दुकानदार ने तत्परता दिखाई और महिला को सही सलामत नीचे उतारा.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

दुकानदार ने की मदद

उन्होंने बीबीसी से कहा, शटर पूरी तरह से खुला था तब मैंने उनका नाम चिल्लाकर पुकारा. भगवान का शुक्र है कि वह बाहर आया और शटर को थोड़ा नीचे कर दिया और मुझे सुरक्षित नीचे उतारा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद वायरल हो रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका