महिला ने पति और बेटे को दिया सरप्राइज़, खास अंदाज़ में दी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर, दोनों का रिएक्शन देख आप रो पड़ेंगे

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मां ने अपने बेटे और पति से कहा, कि उसने इस पल के लिए सालों से प्रार्थना की है. उन दोनों की प्रतिक्रियाओं ने मुझे सबकुछ महसूस कराया.” 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महिला ने पति और बेटे को दिया सरप्राइज़, खास अंदाज़ में दी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर,

एक महिला ने अपने पति और 10 साल के बेटे को अपनी गर्भावस्था की खबर बताने का सबसे अच्छा तरीका निकाला. उसने पति और बेटे को बड़ा सरप्राइज देने के लिए उन्हें एक साथ बैठाया. उसने उनके सामने एक बॉक्स रखा जिसमें एक सॉफ्ट टॉय और एक प्रेग्नेंसी टेस्ट ट्यूब थी. पति ने जैसे ही ये देखा वो खुशी से भावुक हो रोने लगा. बेटे को ये समझने में कुछ समय लगा और फिर वो भी खुशी से हैरान दिखा. वीडियो को majicallynews के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया था और इसे 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

10 साल की कोशिश के बाद महिला सफलतापूर्वक गर्भवती हो गई. पति और बेटे को एक बॉक्स के साथ बॉक्स में छोटे नोट के साथ सरप्राइज दिया, जिसमें एक सॉफ्ट टॉय और प्रेग्नेंसी टेस्ट ट्यूब थी.

पति तुरंत समझ गया था कि इसका क्या मतलब है, बेटा अभी भी समझने की कोशिश कर रहा था कि क्या हो रहा है. शख्स ने अपने बेटे से कहा, "मम्मी गर्भवती हैं, पैपी," वह उतना ही हैरान था और पूछा, "आप गर्भवती हैं?" वह बहुत खुश हुआ और उसने अपने पिता को रोने से मना किया. 

देखें Video:

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मां ने अपने बेटे और पति से कहा, कि उसने इस पल के लिए सालों से प्रार्थना की है. उन दोनों की प्रतिक्रियाओं ने मुझे सबकुछ महसूस कराया.” 

एक यूजर ने कहा, “अपने पिता के लिए बेटे की सच्ची चिंता! यह "तुम क्यों रो रहे हो तुम एक आदमी हो" नहीं था? वह सचमुच चिंतित था. मैं उस छोटे बच्चे से ईर्ष्या करता हूं मुझे याद है कि मैं अपने भाई-बहन के आने के लिए कितना उत्साहित था. मैं 4 साल का था और मुझे याद है.”
 

Advertisement

'Adipurush' Review: आज रामानंद सागर होते तो खुश ना होते!

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: बंपर जीत, कौन बनेगा CM? Delhi Blast| Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bihar Election Result
Topics mentioned in this article