कार के बोनट पर चढ़कर रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, लोग बोले- हां दीदी आ गया स्वाद

सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ में यूपी की एक महिला ने ट्रैफिक नियम तोड़े, यूपी पुलिस ने 22 हजार रुपये का चालान काटा, वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार के बोनट पर रील बनाना पड़ा भारी: औरैया की महिला को मिला 22 हजार का चालान, वीडियो वायरल

Woman on car bonnet reel: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में लोग कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं, जो उन्हें भारी पड़ जाते हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से सामने आया है, जहां एक महिला ने इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. महिला ने चलती कार के बोनट पर बैठकर एक रील बनाई, जो देखते ही देखते वायरल हो गई, लेकिन यह वायरल रील अब उस पर भारी पड़ गई है, क्योंकि यूपी पुलिस ने महिला के खिलाफ लंबा चालान काट दिया है. इस चालान के बाद ये कह पाना मुश्किल है कि अब वह दोबारा कार के बोनट पर चढ़ेंगी या नहीं, क्योंकि पुलिस ने महिला के खिलाफ एक-दो हजार का नहीं बल्कि 22 हजार रुपये का चालान काटा है.

Reel के लिए सारी हदें पार (Viral video Auraiya)

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक चलती कार के बोनट (Car bonnet stunt video) पर बैठी है और स्टाइल में पोज कर रही है. यह वीडियो किसी व्यस्त सड़क पर शूट किया गया लगता है, जहां ट्रैफिक भी नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने मिलेजुले रिएक्शन दिए. कुछ ने इसे एंटरटेनिंग बताया, तो कई यूजर्स ने महिला की गैर-जिम्मेदाराना हरकत की आलोचना की.

कार के बोनट पर चढ़कर बना रही थीं रील (Car bonnet stunt video)

वीडियो पर ध्यान देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार के मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की. जांच में पता चला कि कार और महिला दोनों औरैया जिले के हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कुल 22,500 रुपये का चालान काटा है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते समय सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

पुलिस ने काटा चालान (UP Police challan viral video)

यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया के खतरनाक ट्रेंड्स पर सवाल खड़ा करती है, जहां लोग लाइक्स और व्यूज़ के लिए जान की बाजी लगा देते हैं. पुलिस प्रशासन भी अब ऐसे मामलों पर नजर रख रहा है और सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @ManrajM7 नाम के अकाउंट से शेयर किया है, वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'रील का नशा महिलाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब इस मोहतरमा को ही देख लो कार के बोनट पर बैठ कर रील बना रही है. अब मैडम का 22500 का चालान काट दिया गया है.'

Advertisement
Advertisement

'मैडम का जलवा' (Car bonnet stunt video)

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया था, जिसे shivani_chauhan_0499 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. वायरल हो रहे वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, मैडम का जलवा है. दूसरे यूजर ने लिखा कि, आजकल लोग रील के लिए जान भी जोखिम में डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Arabia Visit पर! Waqf Law पर India में घमासान लेकिन सऊदी अरब में क्या कहता है कानून?