चलती ट्रेन पर संतुलन खोने से गिर पड़ी महिला, जान पर खेलकर महिला पुलिस ने बचाई जान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी की बहादुरी को देखा जा सकता है. वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स काफी ख़ुश नज़र आ रहे हैं. वो कमेंट्स के साथ-साथ वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेज़ी (Viral Videos) से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी (RPF) की बहादुरी को देखा जा सकता है. वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) काफी ख़ुश नज़र आ रहे हैं. वो कमेंट्स के साथ-साथ वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. मामला ये है कि एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी वो अपना संतुलन खो देती है और गिर जाती है. गिरने के क्रम में महिला की जान जा सकती थी, तभी मुस्तैदी से रेलवे सुरक्षा कर्मी ने महिला की जान बचा ली.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है. तभी वो असंतुलित होकर गिर जाती है. गिरने के क्रम में वो ट्रेन के साथ ही आगे बढ़ने लगती है. ये देखकर स्टेशन पर हलचल मच जाती है. तभी महिला पर एक पुलिसकर्मी की नज़र पड़ती है. आनन-फानन में वो पुलिसकर्मी महिला की जान बचाने के लिए दौड़ पड़ती है. ऐन वक्त पर महिला पुलिसकर्मी महिला की जान बचा भी लेती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर रेलवे की तरफ से डाला गया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को Central Railway के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करने के क्रम में घटना के बारे में भी बताया गया है. सेंट्रल रेलवे के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल के अनुसार, भायखला रेलवे स्टेशन  PF-01 पर एक 40 वर्ष महिला करीबन 20:03 बजे चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय संतुलन बिगड़ने के कारण चलती लोकल से  गिरते समय स्टेशन पर तैनात ऑन ड्यूटी महिला आरक्षक सपना गोलकर द्वारा उक्त महिला यात्री की जान बजाकर सराहनीय कार्य किया गया.

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Protest पर देशभर में बवाल क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article