स्कूटी से सीधे जा रही थी महिला, सामने आ गया बैरिकेड, ब्रेक मारने की बजाय किया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले- पापा की परी ने किया कमाल

इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला स्कूटी से जा रही होती है, तभी न जाने क्या होता है कि वो सड़क के बिलकुल किनारे मौजूद बैरिकेड से टकरा जाती है. इसके बाद वो ज़मीन पर गिर जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पापा की परी ने किया कमाल

सोशल मीडिया पर अक्सर महिलाओं की ड्राइविंग को लेकर बहुत से मीम्स और फनी वीडियोज वायरल होते रहते हैं. भले ही आज महिलाएं हवाई जहाज उड़ा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके सड़क पर चलने के तरीके को लेकर पब्लिक मज़े लेना नहीं छोड़ती. इंटरनेट पर अब वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला स्कूटी से जा रही होती है, तभी न जाने क्या होता है कि वो सड़क के बिलकुल किनारे मौजूद बैरिकेड से टकरा जाती है. इसके बाद वो ज़मीन पर गिर जाती है.

8 सेकंड के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर कई गाड़ियां जा रही हैं. तभी किनारे पर स्कूटी से जा रही महिला अचानक बैरिकेडिंग से टकरा जाती है. टक्कर के बाद वो स्कूटी सहित सड़क पर गिर जाती है. महिला का इस तरह गिरना अब सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गया है. इस वीडियो पर सशल मीडिया पर कमेंट कर मज़े ले रहे हैं. कोई कह रहा है कि बैरिकेड की ही गलती है, तो कोई महिला को ब्लाइंड कह रहा है.

देखें Video:

इस वीडियो को एक्स यूजर @ShoneeKapoor ने पोस्ट की और लिखा- ट्रैफिर पुलिस बैरिकेड की गलती है. इस पोस्ट को अबतक 24 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 800 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने दावा किया है कि ये वीडियो जयपुर का है. दूसरे ने लिखा- कुल्हाड़ी पर पैर मारना. दूसरे ने लिखा- मजाक मत बनाओ, वो बैरिकेड देखकर कंफ्यूज हो गई. वो समझ ही नहीं पाई की ब्रेक मारे या फिर पैर से रोके. कुछ ने मज़ाक में लिखा- पापा की परी को बैरिकेड दिखा ही नहीं.

ये Video भी देखे:

Featured Video Of The Day
Dharm Sansad: सनातनी संदेश...हिंदू राष्ट्र पर क्या बोला संत समाज? | Sucherita Kukreti | Prayagraj
Topics mentioned in this article