चुड़ैल बन झाड़ू पर बैठकर आसमान में उड़ गईं दीदी, वायरल Video देख लोगों को याद आया हैरी पॉटर का सीन

इंस्टाग्राम पर 'हैलो दीदी' के नाम से मशहूर वांडी वांग ने झाड़ू के साथ पूरी डायन की वेशभूषा में पैराग्लाइडिंग करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चुड़ैल बन झाड़ू पर बैठकर आसमान में उड़ गईं दीदी

झाड़ू के साथ डायन की वेशभूषा पहने एक महिला के पैराग्लाइडिंग के साहसी स्टंट ने सोशल मीडिया यूजर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है. उनके हैरी पॉटर-से प्रेरित इस साहसिक कार्य के दुनिया भर के फैंस उनकी क्रिएटिविटी की सराहना कर रहे हैं.

पॉटरहेड्स और रोमांच-चाहने वालों के लिए, यह किसी अद्भुत स्टंट से कम नहीं था. इंस्टाग्राम पर 'हैलो दीदी' के नाम से मशहूर वांडी वांग ने झाड़ू के साथ पूरी डायन की वेशभूषा में पैराग्लाइडिंग करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया.

यह अनोखा स्टंट तुरंत वायरल हो गया, फैंस ने इसकी तुलना हैरी पॉटर के ऊंची उड़ान वाले सीन से की. वह वीडियो में कहती है, “आज, मैं सभी स्की रिज़ॉर्ट पेशेवरों को अपनी ओर आकर्षित करने जा रही हूं. मैं स्कीइंग जानती हूं, मैं उन्हें हरा नहीं सकती, लेकिन मैं उनकी बराबरी जरूर कर सकती हूं. हाहाहा, मैं नीचे उड़ जाऊंगी.'' 

देखें Video:

वीडियो में वांग को मंत्रमुग्ध कर देने वाली ड्रेस में हवा में उड़ते हुए दिखाया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "हैरी दीदी ने झाड़ू पर उड़ान भरी." सोशल मीडिया यूजर्स पैराग्लाइडिंग पर उनकी क्रिएटिविटी देख अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

वांडी वांग की ब्रूमस्टिक पैराग्लाइड इस बात का प्रमाण है कि कैसे रचनात्मकता और रोमांच फैंस को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. चाहे आप पॉटरहेड हों या विचित्र स्टंट के फैन हों, आसमान के माध्यम से उसकी जादुई यात्रा इस बात का प्रमाण है कि कल्पना की कोई सीमा नहीं है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Meeting: दोनों नेताओं की मुलाकात में दो हिस्सों में बंटी दुनिया, कौन क्या बोला ?