26 साल बाद बहन को मिला भाई का लिखा नोट, मरने से पहले लिखे थे कुछ अनमोल शब्द

मौत से पहले भाई ने अपनी लाडली छोटी बहना के लिए एक बेहद प्यार भरा नोट लिखा था. अब बहन ने उस नोट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे पढ़कर लोग इमोशनल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाई का नन्हीं बहन के लिए लिखा ये नोट पढ़कर आप भी हो जाएंगे इमोशनल.

भाई और बहन का रिश्ता सबसे ज्यादा निश्छल और सबसे ज्यादा अनमोल होता है. देश कोई सा भी हो, उम्र कोई सी भी हो और मजहब कोई सा भी हो. इस रिश्ते के प्यार और अपनेपन का मुकाबला करना आसान नहीं है. एक बहन को भी ये अहसास हुआ अपने भाई की मौत के 26 साल बाद. मौत से पहले भाई (late brother) ने अपनी लाडली छोटी बहना के लिए एक बेहद प्यार भरा नोट लिखा था. अब बहन ने उस नोट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे पढ़ कर एक बार फिर इस रिश्ते की गहराई पर यकीन होगा और शायद आंखें भी छलक उठें. आप भी जानिए एक भाई ने किस तरह अपनी बहन को बढ़ते देखने की कल्पना की थी.

बहन ने शेयर किया नोट (sibling love)

ट्विटर पर बुट्टा नाम की एक यूजर ने अपने भाई का लिखा नोट शेयर किया है. बुट्टा ने लिखा है कि, मेरे भाई का निधन 11 साल की उम्र में हो गया, मेरे जन्म के महज एक साल बाद. अब जाकर मुझे उसकी एक पुरानी इंग्लिश बुक मिली, जिसमें मेरे लिए एक नोट लिखा था. जिज्ञासावश मैंने वो नोट पढ़ा जो मुझे ही डेडिकेट किया गया था. इसके आगे बुट्टा ने बताया कि, इसका नोट का नाम है माय बेबी सिस्टर. इसके आगे लिखा है कि, 'मेरी बहन पांच दिन की हो चुकी है. जब वो बड़ी होगी तो उसी स्कूल में पढ़ेगी, जिसमें मैं पढ़ता हूं. वो क्या बनेगी इसका पता तब चलेगा जब वो बोलने लगेगी. मैं अपनी मां और बेबी से बहुत प्यार करता हूं. वो मेरी ही जैसी बड़ी होगी.'

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

ये रिश्ता अजब है (heartwarming message viral)

बहन का शेयर किया ये नोट पढ़कर यूजर्स भी इमोशनल कमेंट कर रहे हैं, जिसकी वजह से पोस्ट को चार लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'इस तरह का प्यार मिलना बहुत जरूरी है, मेरी आंखों से आंसू आ गए.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ऐसे प्यार की कल्पना करना कितना मुश्किल है, जो ऐसा शख्स कर रहा है, जिससे आप कभी मिल ही नहीं सके, क्योंकि आप एक बेबी थे.' एक यूजर ने लिखा कि, 'सबसे दुख की बात ये है कि ये बहन अपने भाई से कभी नहीं मिल सकेगी.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!