पानी भरे मटके को सिर पर रख कर महिला ने किया शानदार डांस, पानी छलका लेकिन टस से मस नहीं हुआ मटका

कई ऐसे डांस फॉर्म्स हैं, जो फोक डांस यानी कि लोक नृत्य की कैटेगरी में आते हैं. उनके बारे में सब को जानकारी नहीं होती है. कुछ फोक डांस तो ऐसे भी हैं, जिन्हें देखकर ही लोग चौंक जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिर पर मटका रखकर महिला ने किया कमाल का डांस

इंडिया में बहुत से डांस फॉर्म्स हैं. कथक, कुचिपुड़ी, भरतनाट्टयम जैसे डांस फॉर्म्स को तो बहुत से लोग पसंद भी करते हैं और उनके बारे में जानते भी हैं, लेकिन कुछ डांस फॉर्म्स ऐसे भी हैं जो अब भी आम लोगों के बीच फेमस नहीं है. खासतौर से ऐसे डांस जो फोक डांस यानी कि लोक नृत्य की कैटेगरी में आते हैं. उनके बारे में सब को जानकारी नहीं होती है. कुछ फोक डांस तो ऐसे भी हैं जिन्हें देखकर ही लोग चौंक जाते हैं कि ऐसा डांस कैसे हो सकता है. ऐसा ही एक डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

पानी से भरा मटका लेकर डांस

विक्रम गुर्जर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने अपने अकाउंट से एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक महिला डांस करती दिख रही है. महिला ने लहंगा-चोली पहन रखा है और पीछे की तरफ लंबा दुपट्टा डाले हुए है. इस महिला के सिर पर एक मटका रखा है. मटके को साध कर ये महिला डांस की नपी-तुली स्टेप कर रही है. उसकी हर स्टेप के साथ मटके से पानी भी छलक रहा है, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि मटके में पानी भी भरा हुआ है. इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने ही कैप्शन में ये जानकारी दी है कि, ये भवाई नृत्य है जिसे मटका नृत्य ही कहते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

स्टंट डांस है भवाई नृत्य

भवाई नृत्य पश्चिमी राजस्थान का एक डांस है, जिसे स्टंट डांस की कैटेगरी में रखा जाता है. इस डांस को करने वाली महिलाएं अपने सिर पर मटका रख कर बैठती हैं. कुछ महिलाएं सिर पर मटका रखे हुए तलवार की धार पर या थाली के किनारे पर डांस करना भी इस डांस के स्टंट में शामिल है. खतरनाक स्टेप्स के साथ म्यूजिक के कॉम्बिनेशन की वजह से ये डांस फॉर्म काफी प्रचलित है.

Advertisement

ये भी देखेंः- कोलकाता का फेमस पिटाई पराठा

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article