बारिश का सीजन आते ही एक चीज जिससे घर की महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हो जाती हैं, वो है कपड़े सुखाना. बारिश के मौसम में छत पर कपड़े फैलाने में बड़ी समस्या होती है, क्योंकि पानी कब बरस जाए ये पहले से तो पता नहीं होता और ऐसे में जबतक हम छत पर फैले कपड़ों को हटाने जाते हैं, वो कपड़े दोबारा भीग जाते हैं. लेकिन, अब एक महिला ने इस समस्या का जबरदस्त समाधान ढूंढ निकाला है. जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. दीदी के इस जुगाड़ से आपके कपड़े बारिश में भीगने से बच जाएंगे.
इस जुगाड़ में कपड़े भीगने से तो जरूर बच जाएंगे लेकिन, सूखने की कोई गारंटी नहीं है. वीडियो में दीदी डारे पर कपड़ों के ऊपर पन्नी डालती नज़र आ रही है. लेकिन, उनके इस जुगाड़ से सिर्फ कपड़े गीले होने से बचेंगे. धूप आने पर अगर आप कपड़ों से पन्नी नहीं हटाते हैं तो हवा पास न होने की वजह से कपड़ों के सूखने का चांस कम रहेगा. हालांकि, यह जुगाड़ सिर्फ बारिश में काम आ सकता है. वह भी सिर्फ कपड़ों को सूखने से बचाने के लिए.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @antim_jatin_dhiman नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- क्या आप भी बार-बार बारिश से परेशान होते हैं? इस वीडियो को अबतक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आइडिया तो अच्छा है, पर कपड़े सूखेंगे कैसे? दूसरे यूजर ने लिखा- मेरी मम्मी तो बिलकुल ऐसा ही करती है. तीसरे यूजर ने लिखा- गुड आइडिया. चौथे ने कमेंट किया- छा गए गुरु, क्या दिमाग लगाया है.