Times Square पर लड़की ने बादशाह के गाने 'तेरे नाल नचना' पर किया डांस, इकट्ठी हो गई भीड़, सभी लगे नाचने - Viral Video

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में बादशाह और सुनंदा शर्मा को टैग करते हुए वीडियो को कैप्शन दिया, "टाइम्स स्क्वायर पर कुछ बॉलीवुड स्टेप्स अजनबियों के साथ. हीरोइन हूं मैं वाली फील."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Times Square पर लड़की ने बादशाह के गाने 'तेरे नाल नचना' पर किया डांस

न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वेयर (New York's Time Square) पर बॉलीवुड म्यूजिक पर डांस करती एक महिला का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला बादशाह (Badshah) के "तेरे नाल नाचना" गाने पर डांस करना शुरू कर देती है और धीरे-धीरे वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है. 1 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 2.2 मिलियन से ज्यादा लोग अबतक लाइक कर चुके हैं.

यह गाना 2018 की फिल्म 'नवाबजादे' का है और इसमें अथिया शेट्टी हैं. शुरू में राहगीरों ने हंसी उड़ाई और समझने की कोशिश की कि क्या हो रहा है. लेकिन जल्द ही, संगीत की आकर्षक धुन ने उन्हें फैशन ब्लॉगर पूजा जायसवाल (fashion blogger Puja Jaiswal) के साथ डांस करने पर मजबूर कर दिया.

ब्लॉगर पूजा जायसवाल अपने इंस्टाग्राम बायो के अनुसार सैन फ्रांसिस्को में रहती हैं.

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में बादशाह और सुनंदा शर्मा को टैग करते हुए वीडियो को कैप्शन दिया, "टाइम्स स्क्वायर पर कुछ बॉलीवुड स्टेप्स अजनबियों के साथ. हीरोइन हूं मैं वाली फील."

लोकप्रिय वीडियो के शेयर होते ही लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा, ''वाह यह वाकई बहुत अच्छा है, काश मैं भी इसमें शामिल हो पाता.'' दूसरे यूजर्स ने भी वीडियो की तारीफ की.

पिछले महीने, भारत के एक कॉलेज के छात्र, सिंदर सिंह ढींडसा ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों में अपनी जगह बनाई, जब वह मियामी, फ्लोरिडा में एक फुटपाथ पर नाच रहे लोगों के समूह में शामिल हुए.

Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मेहंदी में पहुंची करीना और करिश्मा

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप
Topics mentioned in this article