मंजुलिका बनकर कर रही थी डांस, अचानक स्टेज पर करने लगी ऐसी हरकत, देखकर शॉक्ड रह गए लोग, 30 लाख लोगों ने देखा Video

परफॉर्मेंस की शुरुआत एक ड्रैमेटिक एंट्री के साथ हुई जब मंजुलिका के रूप में सजी महिला ने अमी जे तोमार की मनमोहक परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंजुलिका बनकर कर रही थी डांस, अचानक स्टेज पर करने लगी ऐसी हरकत

फिल्म भूल भुलैया की पॉप्युलर बॉलीवुड किरदार मंजुलिका बनकर एक महिला ने देहरादून में एक कार्यक्रम में परफॉर्मेंस के दौरान एनर्जेटिक गिद्दा डांस किया, जिसे देखकर दर्शक भी खुशी से झूमने पर मजबूर हो गए. परफॉर्मेंस की शुरुआत एक ड्रैमेटिक एंट्री के साथ हुई जब मंजुलिका के रूप में सजी महिला ने अमी जे तोमार की मनमोहक परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बिखरे बालों और धुंधले मेकअप के साथ उनकी भयानक उपस्थिति ने एक शास्त्रीय डांस परफॉर्मेंस के लिए माहौल तैयार कर दिया.

लेकिन जैसे ही दर्शक परफॉर्मेंस में शामिल हुए, तभी बीच में एक ट्विस्ट आया और अचानक गियर बदलते हुए, वह गिद्धा में परिवर्तित हो गई, जीवंत पंजाबी लोक नृत्य जो अपने हाई एनर्जी स्टेप्स और लयबद्ध ताली के लिए जाना जाता है. डांसर्स का एक समूह भी इस दौरान उसके साथ शामिल हो गया, और अपनी गतिविधियों को कोरियोग्राफी में बड़े आराम से मिला दिया.

देखें Video:

Advertisement

इस बीच, भीड़ का उत्साह चरम पर पहुंच गया जब ग्रुप ने रूपिंदर हांडा के लोकप्रिय पंजाबी ट्रैक पिंड दे गेरह पर डांस किया. ग्रुप की क्रिएटिविटी और पारंपरिक पंजाबी संस्कृति के साथ बॉलीवुड नाटक को मिश्रित करने की क्षमता का जश्न मनाते हुए, दर्शकों ने खूब तालियां और सीटियां बजाईं. ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि अबतक इसे लगभग 3 मिलियन बार देखा गया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसा ट्विस्ट जिसने लोगों को हैरान कर दिया. दूसरे यूजर ने लिखा- मंजुलिका ने खुद नहीं सोचा था कि वो ऐसा गिद्दा करेगी.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद एक साथ कैसे 3-3 मामलों में फंस गए हैं जिसमें उन्हें लग सकता है कानूनी करंट
Topics mentioned in this article