दिल्ली मेट्रो में 'डांसिंग आंटी' ने किया ऐसा डांस, देख हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- दिमाग का दही कर दिया

Viral Video: हाल ही वायरल इस वीडियो में एक महिला दिल्ली मेट्रो के अंदर डांस करती नजर आ रही है, जिन्हें देखकर कुछ लोग मौज ले रहे हैं, तो कुछ तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेट्रो में डांस करती महिला का वीडियो वायरल, लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी कोई अजीबोगरीब हरकतें करता नजर आता है, तो कभी कोई अपने जबरदस्त डांस से लोगों का ध्यान खींच लेता है. हाल ही में एक ऐसा ही डांस वीडियो इन दिनों लोगों के दिमाग का दही कर रहा है, जिसमें एक महिला दिल्ली मेट्रो के अंदर डांस करती नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर तहलका मचा रहे इस वीडियो में 'आंटी' शानदार एनर्जी और जोश के साथ बॉलीवुड हिट गाने पर थिरक रही हैं. 

महिला का डांस देखकर मेट्रो के डिब्बे में मौजूद लोग भी हक्के बक्के रह गए. कोई हैरानी से उन्हें देखता नजर आया, कोई उनका वीडियो बनाते दिखाई दिया, तो कुछ लोग ऐसे भी नजर आए जो महिला का डांस देखने के बाद अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे थे. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की तारीफ करते हुए कहा कि, 'एज इज जस्ट नंबर' और यह साबित कर दिया कि दिल से जवान रहना सबसे ज़रूरी है. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

ये कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो के अंदर डांस या रील बनाते कोई इस तरह से वायरल हुआ हो. इससे पहले भी डांस से जुड़े एक से बढ़कर एक कई वीडियो धड़ल्ले से वायरल हुए, जिस पर लोगों ने खूब मौज ली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो amita.876 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बार-बार यात्रियों से अनुरोध किया है कि मेट्रो का इस्तेमाल केवल यात्रा के लिए करें, न कि फिल्म शूटिंग के लिए. लेकिन फिर भी, मेट्रो में इस तरह की हरकतें बढ़ती जा रही हैं, जो अब एक नया ट्रेंड बन चुकी हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Nainital: बढ़ती गर्मी से Hill Stations पर Tourists की भीड़, रास्तों में लगा लंबा जाम |Hamaara Bharat