दुनिया की पहली Spider Woman! पलक झपकते ही चढ़ गई ऊंची दीवार, Video देख लोग बोले- पूरे स्पाइडर समाज में डर का मौहाल

लड़की के स्पाइडर मैन की तरह दीवार पर चढ़ने के इस वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Spider Woman को देख आप भी रह जाएंगे दंग

Girl Climbs On The Wall: मार्वल स्टूडियोज की कॉमिक्स पर बेस्ड फिल्म स्पाइडर मैन तो दुनियाभर में पॉपुलर है. इस फिल्म के कई पार्ट बन चुके हैं और आज 1 अप्रैल को भी 'स्पाइडर मैन 4' के टाइटल और रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है. इस बीच दुनिया की पहली स्पाइडर वुमन का वीडियो हमारे हाथ लगा है. इस वीडियो को देखने के बाद स्पाइडर मैन भी अपनी नौकरी छोड़ देगा. इस वायरल वीडियो में इस लड़की का यह खतरनाक स्टंट किसी के भी एक पल में पसीने छुड़ा  सकता है. इस लड़की ने पलक झपकने से पहले ही कुछ ऐसा कारनामा कर डाला है, जो देखने वालों को हैरान कर रहा है.

लड़की के दीवार पर चढ़ने का वीडियो वायरल (Girl Viral Video)
इस वीडियो में एक लड़की दो घरों की दीवारों के बीच लाल सूट पहने खड़ी है. इसके गले में सफेद रंग का दुपट्टा है. स्पाइडर मैन की धुन पर यह लड़की इन दोनों दीवारों की ओर इशारा कर एक्शन में दौड़ती हुई उनके बीच पहुंचती है और दोनों पैरों के सहारे से झट से छत पर जा पहुंचती है. ऐसा करना किसी के लिए भी खतरनाक हो सकता है, इसलिए कोई भी इस घर यहा बाहर ट्राई ना करें. सोशल मीडिया पर वायरल इस स्पाइडर वुमन को लोग वंडर वुमन का भी नाम दे रहे हैं. इस वंडर वुमन के वीडियो पर 3 लाख 55 हजार 868 लाइक आ चुके हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने कहा स्पाइडर बहन (Girl Climbed on The Wall)

स्पाइडर वुमन या फिर कहे वंडर वुमन के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'हमारी लड़कियां किसी स्पाइडरमैन से कम हैं क्या? दूसरा यूजर लिखता है, 'आप सबका ध्यान किधर है, स्पाइडर बहन तो इधर है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'मार्वल स्टूडियोज में डर का माहौल है'. चौथा यूजर लिखता है, 'वाह दीदी..दीदी वाह'. एक और लिखता है, जिसकी बीवी लंबी...सीढ़ी का काम क्या काम है'. स्पाइडर वुमन के इस वीडियो पर लोग अब ऐसे ही मजेदार कमेंट पोस्ट कर रहे हैं. 

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Goa Night Club Fire: 25 लोगों की मौत का गुनहगार कौन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article