जरूरत से ज्यादा काम करना महिला कर्मचारी को पड़ा भारी, बॉस ने नौकरी से निकाला

हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि, उसे उसके बॉस ने नौकरी से निकाल दिया, क्योंकि वो अपने काम में जरूरत से ज्यादा ही अच्छी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अच्छा काम करने वालों की अहमियत क्या होती है, ये तो हर नौकरी करने वाले इंसान को पता ही है और जो ढिंढोरा पीटकर बस काम चलाउ काम करते हैं, उनकी नौकरी पर हमेशा खतरा मंडराता है. अक्सर दफ्तरों में देखा जाता है कि, मन लगाकर ईमानदारी से काम करने वालों की हर जगह इज्जत होती है. यही नहीं उनका प्रमोशन भी बाकी एम्पलाई की तुलना में अच्छा खासा होता है, लेकिन क्या हो जब कंपनी सर्व गुण संपन्न यानि की अच्छा काम होने के बावजूद किसी को नौकरी से निकाल दे तो क्या होगा, यकीनन हैरानी होना लाजिमी है, लेकिन हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि, उसे उसके बॉस ने नौकरी से निकाल दिया, क्योंकि वो अपने काम में जरूरत से ज्यादा ही अच्छी थी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर वीडियो शेयर करते हुए महिला ने बताया कि, 'मुझे कल नौकरी से निकाल दिया गया, इसका एक कारण यह है कि मैं बहुत कुशल हूं. कल मेरे बॉस हमारी सुबह की मीटिंग में मुझसे कह रहे थे कि वह हमारे आने वाले इवेंट्स के बारे में बात करने के लिए सेल्स डायरेक्टर के साथ मीटिंग शेड्यूल करने वाले हैं.' महिला ने दावा किया है कि, उसने अप्रैल तक का काम पहले ही खत्म कर दिया. बावजूद इसके उसके साथ ऐसा हुआ.

महिला ने बताया कि, उसने सारा डेटा प्रोजेक्ट से संबंधित सॉफ्टवेयर में तय समय से पहले ही डाल दिया था. महिला ने दावा किया है कि, उसने इतनी जल्दी काम खत्म कर के दे दिया, बावजूद इसके खुश होने की जगह बॉस का उसका जल्दी काम करना रास नहीं आया और बॉस ने उसे नौकरी से निकाल दिया. यही नहीं महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उसका बॉस ज्यादातर समय एबसेंट रहता था, यही वजह थी कि उसे अपने बॉस का भी काम करना पड़ता था. महिला की इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: बिहार में BJP की दूसरी लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम! | Maithili Thakur
Topics mentioned in this article