फ्लाइट में सफर के दौरान महिला ने एकसाथ खरीद लिए मूंगफली के सारे पैकेट, वजह ने सबको किया हैरान

एक महिला को फ्लाइट के दौरान मूंगफली के 48 पैकेट (peanut packets) खरीदने पड़े. क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि कोई भी यात्री मूंगफली के पैकेट खोलकर प्लाइट में खाए.

Advertisement
Read Time: 10 mins

अखरोट से गंभीर एलर्जी (nut allergy) से पीड़ित एक महिला को फ्लाइट के दौरान मूंगफली के 48 पैकेट (peanut packets) खरीदने पड़े. क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि कोई भी यात्री मूंगफली के पैकेट खोलकर फ्लाइट में खाए, उसे अखरोट से एलर्जी थी, इसी वजह से महिला ने मूंगफली के सारे पैकेट खुद ही खरीद लिए.

13 जुलाई को जब 27 वर्षीय लिआ विलियम्स यूरोविंग्स के साथ जर्मनी के डसेलडोर्फ से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे तक यात्रा कर रही थीं, तो उन्हें ये मूंगफली के पैकेट खरीदने पड़े.

उस दिन की शुरुआत में उसने लंदन से डसेलडोर्फ की बिजनेस ट्रिप के लिए उड़ान भरी थी. उन्होंने कहा कि फ्लाइट के केबिन क्रू को उनकी एलर्जी के बारे में घोषणा करने में खुशी हुई और उन्होंने यात्रियों को मूंगफली देने से मना कर दिया.

लेकिन, विलियम्स ने कहा कि जब वह वापस लंदन की यात्रा पर निकलीं, तो केबिन क्रू ने घोषणा करने के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि उन्हें एक फ्लाइट अटेंडेंट ने सूचित किया था कि यह एयरलाइन नियमों के खिलाफ है.

मिरर के मुताबिक, केबिन क्रू ने उनकी परेशानी से इनकार कर दिया. तो, अंत में, विलियम्स ने उनसे मूंगफली की सभी थैलियाँ खरीद लीं, जिसकी कीमत उन्हें प्रति पैकेट तीन यूरो (लगभग ₹200) देनी पड़ी थी.

विलियम्स ने इनसाइडर को बताया, "वह मेरी आंखों में भी नहीं देख रहा था. मुझे लगता है कि वह निराश हो रहा था कि मैं अपनी बात को पकड़े हुए हूं. मैंने कहा: 'मैं उन सभी को खरीद लूंगी ताकि आप उन्हें सर्व न कर सकें. मुझे परवाह नहीं है कि यह कितना है. अगर आप मेरी मदद करने को तैयार नहीं हैं तो यही एकमात्र चीज है जो मैं कर सकती हूं. सबसे बुरी बात यह थी कि उन्होंने वास्तव में पूछा था कि क्या मैं मूंगफली लेना चाहती हूं, और मैंने कहा कि जाहिर तौर पर नहीं.'' 

Advertisement

विलियम्स ने मिरर से यह भी कहा, "यूरोविंग्स को इस बात पर शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने इस स्थिति को कैसे संभाला और जिस तरह उन्होंने मुझे महसूस कराया."

Featured Video Of The Day
Israel Iran War: ईरान ने फिर दी इजरायल को चेतावनी- हमला किया तो उड़ा देंगे तीन पावर प्लांट