सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला चलती बाइक पर अपने पति को चप्पल से पीट रही है. एक्स अकाउंट @gharkekalesh के अनुसार, यह घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई. हालांकि, एनडीटीवी वीडियो की तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो में, शख्स बाइक चलाता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि पीछे बैठी महिला अचानक अपनी चप्पल उतारकर उसे पीटना शुरू कर देती है. इस दौरान शख्स बिलकुल शांत होकर गाड़ी चलाता रहता है और अपना सिर घुमाने या वार पर प्रतिक्रिया करने से बचता है, जैसे कि उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है.
देखें Video:
महिला हर तरफ से चप्पलों से उसे पीट रही होती है और वो शांति से बाइक चला रहा है, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा होती हैं. इससे भी बदतर बात यह है कि दोनों में से कोई भी सवार हेलमेट पहने हुए नहीं दिखता. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, बहुत से लोगों ने न केवल कपल के रिश्ते की गतिशीलता पर सवाल उठाए, बल्कि सड़क पर खुद को और दूसरों को होने वाले खतरे पर भी सवाल उठाए.
इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मज़ाक में लिखा- भाई ने हेलमेट पहना होता तो बच जाता. दूसरे ने लिखा- अभी यही हरकत एक पुरुष की होती तो लोग उसे छोड़ते नहीं. तीसरे ने लिखा- क्या-क्या देखना पड़ रहा है. हे भगवान, काश में 1970 में पैदा हुआ होता.