सोशल मीडिया पर हाथियों से जुड़े ज्यादातर वीडियो में अक्सर क्यूट और हंसाने वाली हरकतें सामने आती हैं. ये वीडियो जहां यूजर्स का दिल बहलाते हैं. वहीं हाथियों के अटैक वाले वीडियो को देखकर लोगों के दिल दहल जाते हैं. ऐसा ही एक डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें भोले-भाले माने जाने वाले जानवर हाथी के हमले से एक महिला के गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना सिलसिलेवार तौर पर दिख रही है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को सदमे में डाल दिया है.
महिला पर फूटा हाथी का गुस्सा (Woman Severely Injured By Elephant)
अक्सर शांत रहने वाले हाथी कभी-कभी बड़े डरावने भी हो सकते हैं. टूरिस्ट वाली गाड़ियों का पीछा करने से लेकर शिकारियों को डराने वाले हाथियों के डरावने रूप दिखाने के वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आते रहते हैं. एक हाथी द्वारा एक महिला को धक्का देने का एक ऐसा ही वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहा है, जिसमें खाना खिलाने की कोशिश के दौरान हाथी ने महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
वीडियो देख कांप उठेगी रूह (Elephant Attack Video)
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, महिला एक हाथी से दोस्ती करने की कोशिश कर रही है. जब हाथी अपना भोजन खाने में बिजी होता है, तो वह उसके करीब चली जाती है. कुछ ही सेकंड बाद, गुस्साए हाथी ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे वह अचानक पीछे की ओर हवा में उछल गई. वीडियो को नॉन-एस्थेटिक थिंग्स नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया था.
यहां देखें वीडियो
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन (elephant shoving a woman)
इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट की दुनिया में लोगों को सदमे में डाल दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'जंगली जानवरों को अकेला छोड़ दो.' दूसरे ने लिखा, 'जब हाथी की पूंछ हिल रही हो तो उसके करीब कभी न जाएं. उसे खतरा महसूस होता है.'
पिछले तीन हफ्तों में केरल में हाथियों के हमलों में तीन लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे हालिया घटना में जंगली वायनाड क्षेत्र के पुलपल्ली शहर में शुक्रवार को हाथियों के झुंड ने एक 52 साल के टूरिस्ट गाइड पर जानलेवा हमला कर दिया था. हालांकि, अब फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को उम्मीद है कि सैकड़ों नए कैमरे और गहन पेट्रोलिंग से इस खतरनाक समस्या से निपटने में मदद मिलेगी.