महिला ने टिंडर मैच से पूछा- मैं क्यों करूं तुम्हें डेट, लड़के ने दिया ऐसा जवाब हो गया वायरल

हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक महिला यूजर ने डेटिंग से जुड़ी एक बेहद इंटरेस्टिंग स्टोरी शेयर की है, जो इन दिनों चर्चा में है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

कहने की जरूरत नहीं है कि, आज के डिजिटल जमाने में डेटिंग कल्चर में बड़ा बदलाव आया है, जहां लोग डेटिंग ऐप्स पर राइट या लेफ्ट स्वाइप करके अपनी पसंद और नापसंद चुन सकते हैं. टिंडर, ग्रिंडर, बम्बल और हिंज जैसे ऐप्स ने कपल के मिलने और डेट का तरीका काफी हद तक बदल दिया है. सोशल मीडिया के जरिए भले ही लोगों का एक-दूसरे से मिलना आसान हो गया है, लेकिन अभी भी अपने लिए सही व्यक्ति को ढूंढ पाना काफी मुश्किल भरा टास्क लगता है. देखा जाए तो आजकल लोग डेटिंग बेवसाइट्स पर भी अपनी खूब क्रिटिविटी दिखा रहे हैं और अपनी प्रोफाइल को दिलचस्प बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक महिला यूजर ने डेटिंग से जुड़ी एक बेहद इंटरेस्टिंग स्टोरी शेयर की है, जो इन दिनों चर्चा में है.

महिला ने टिंडर मैच से पूछा

महिला ने बताया कि कैसे जब उसने अपने टिंडर मैच से पूछा कि, मुझे क्यों उसे डेट करना चाहिए, इस पर लड़के ने बाकायदा PPT प्रेजेंटेशन बनाकर उसे भेज दियाा. इस एक्स यूजर का नाम तमन्ना है. लड़की ने प्रेजेंटेशन का स्क्रीनशार्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने अपने टिडर मैच से पूछा कि क्यों मुझे उसे डेट करना चाहिए. इस पर उसने पीपीटी लिंक ही भेज दिया.' इस प्रेजेंटेशन में लड़के ने अपनी हॉबी के बारे में बताया है, जैसे कि उसे अलग-अलग तरह का खाना पसंद है. यही नहीं उसे डॉग (कुत्ते) भी पसंद हैं.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

'लेट नाइट चाय से लेकर पहाड़ों पर मैगी खाना पसंद है'

लड़के ने अपने प्रेजेंटेशन में यह भी बताया कि, कितने लोगों ने उसे गुड मैच के तौर पर रेफर किया है. इसका अलावा लड़के ने ये भी बताया कि, उसे गोलगप्पे खाना पसंद है. वह जिम भी जाता है और उसे स्वीमिंग करना भी आता है. लड़के ने दूसरी स्लाइड में लिखा, 'मुझे तो यह सही तरीका लग रहा है. मैं किसी भी चीज के लिए तैयार हूं. देर रात चाय से लेकर पहाड़ों को देखते हुए मैगी डेट तक.' यही नहीं उन्होंने उन लोगों की एक ऐसी लिस्ट जोड़कर तैयार की है, जो उन्हें एक अच्छे साथी के रूप में संदर्भित कर सकती है. इसमें उसका कुत्ता, उनके पड़ोसी का कुत्ता, हर सड़क की बिल्ली और कुत्ता, उनका हाई स्कूल क्रश, उनका सुरक्षा गार्ड और यहां तक ​​​​कि उनका मकान मालिक भी शामिल था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बड़े Tax Reform के संकेत, अगले हफ्ते आएगा नया टैक्स बिल | New Income Tax Bill
Topics mentioned in this article