सरकारी हेल्पलाइन की मदद से पल भर में अस्पताल, एंबुलेंस की जानकारी पा सकती है आम जनता

वर्तमान समय में लोगों की ज़िंदगी बहुत ही ज़्यादा व्यस्त हो चुकी है. लोगों से मिलने में मुश्किल आती है. कई बार ऐसा होता है कि हमें जरूरत के समय में मदद नहीं मिलने के कारण हमारा बहुत ही ज़्यादा नुकसान हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

वर्तमान समय में लोगों की ज़िंदगी बहुत ही ज़्यादा व्यस्त हो चुकी है. लोगों से मिलने में मुश्किल आती है. कई बार ऐसा होता है कि हमें जरूरत के समय में मदद नहीं मिलने के कारण हमारा बहुत ही ज़्यादा नुकसान हो जाता है. हॉस्पिटल, एंबुलेंस, नगर निगम, सांसद कार्यालय, विधान सभा कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर जाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में सरकारी हेल्पलाइन नाम की एक कंपनी लोगों की ज़िंदगी को आसान बना रही है. इसकी वेबसाइट पर सभी जरूरतमंद लोगों का नंबर फ्री में उपलब्ध है. 

कोविड के दौरान लोगों का सहारा बना 

कोरोना काल में लोगों की ज़िंदगी मुश्किल में थी. ऐसे में इस वेबसाइट की मदद से लोगों को अस्पतालों के बारे में, इमरजेंसी एंबुलेंस, ऑक्सीजन, दवाइयों की जानकारी मिली. लोगों ने सरकारी हेल्पलाइन की मदद से कई जानकारियां पाईं.

सरकारी हेल्पलाइन भारत की एक ऐसी वेबसाइट है, जहां आम जनता की जरूरत के सभी महत्वपूर्ण नंबर और ईमेल उपलब्ध हैं. इस वेबसाइट के जरिए भारत की जनता को सशक्त किया जा रहा है. यहां सभी राज्य के सरकारों के अधिकारियों के नंबर उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों और अधिकारियों के नंबर भी उपलब्ध हैं. इस वेबसाइट का मकसद है कि आम जनता का संवाद आसानी से हो जाए.

देश के प्रमुख अस्पतालों और एंबुलेंस की जानकारी भी इस वेबसाइट में दी गई है. इस वेबसाइट के फाउंटर वैभव मिश्रा हैं. वैभव बताते हैं कि देश में बड़े लोग आसानी से मंत्री और अधिकारी से मिलकर अपना काम करवा लेते हैं, मगर आम जनता को बहुत ही ज़्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हमने सरकारी हेल्पलाइन की मदद से इस समस्या का हल करने की कोशिश की है.

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: दिल्ली के आश्रम में बाबा का 'खेल' | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article