Windows 95 के स्टार्ट होने की इस आवाज को सुन बचपन की यादों में खोई पब्लिक, देखें VIDEO

संगीत के दिग्गज ब्रायन एनो ने इसे बनाया था, जिन्हें इस म्यूजिक को बनाने के लिए उस समय माइक्रोसॉफ्ट ने हायर किया था. हाल में एक इंस्टाग्राम यूजर ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Windows 95 Startup Sound Revives 90s Memories: बचपन की कुछ यादें हमेशा हमें याद रह जाती हैं और उनके बारे में हम जब भी सोचते हैं, तो उन्हें मिस जरूर करते हैं. ऐसी ही एक आवाज है, विंडोज 95 के स्टार्ट (Microsoft Windows 95 Startup Sound) होने की (Windows 95 startup sound) आवाज. अगर आप 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में बड़े हुए हैं, तो आप भी इस आवाज को जरूर पहचानते होंगे. चाहे स्कूल का कम्प्यूटर क्लास हो या पापा की पीसी हर बार ये आवाज दिल जीत लेती थी. ये आवाज तकनीक और नेचर (iconic piece of music) का बेहद खूबसूरत मिश्रण लगती है. संगीत के दिग्गज ब्रायन एनो (Brian Eno) ने इसे बनाया था, जिन्हें इस म्यूजिक को बनाने के लिए उस समय माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने हायर किया था. हाल में एक इंस्टाग्राम यूजर ने इसे सोशल मीडिया (social media) पर शेयर किया, जिसे सुन नोस्टालजिक (nostalgic) हो रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

वीडियो में विंटेज सीपीयू के बटन को दबाकर चालू करते दिखाया जा रहा है. इसके बाद सीपीयू में चमकदार ऑरेंज, ग्रीन और रेड कलर लाइट्स जलते नजर आते हैं, जो कम्प्यूटर के स्टार्ट होने के दौरान जलते हैं. इसके बाद एक सुखदायक स्टार्टअप धुन सुनाई देती है. थोड़ी देर के बाद, आपका जाना पहचाना विंडोज 95 स्टार्टअप की तेज़ आवाज़ कमरे में भर जाती है और इसके साथ ही उस दौर की यादों से देखने वालों का मन भी भर जाता है.

Advertisement

बचपन की यादों में खोए लोग

जब से यह क्लिप इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई, यह तेजी से वायरल हो रही है और इसे 1 मिलियन से अधिक बार देखा गया. लगभग 4 लाख लाइक्स इस पर आए हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ओएमजी.. ख़ैर, इससे यादें ताज़ा हो जाती हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'डूम, सिम सिटी 2000 और एज ऑफ एम्पायर्स. मुझे भारी वीडियो कार्ड वाले नए गेम की ज़रूरत नहीं थी.' जबकि तीसरे ने लिखा, 'इस वीडियो को देखकर ही मैं अपने पापा के ऑफिस की सुगंध फिर से महसूस कर सकता हूं, जब मैं बच्चा था.' एक अन्य ने लिखा, 'मैं तो 25 साल पहले पहुंच गया.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका