एक या दो नहीं बल्कि चार-चार खूंखार मगरमच्छ को खाना खिलाते दिखा शख्स, दिल दहला देगा VIDEO

Crocodile Shocking Video: हाल ही में दिल दहला देने वाले इस वीडियो में एक शख्स को एक या दो नहीं, बल्कि चार-चार खूंखार मगरमच्छों को अपने हाथ से निवाला खिलाते देखा जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 4.8 मिलियन लोग देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Magarmach Ka Video: पानी का शैतान कहे जाने वाले मगरमच्छ (Crocodile viral video) से इंसान तो इंसान खूंखार जानवर भी दूरी बनाना पसंद करते हैं. मगरमच्छ (magarmach ka video) को यूं तो बेहत खतरनाक और जबरदस्त शिकारी माना जाता है. कहा जाता है कि, यह अपने शिकार को बुरी तरह नोच-फाड़ कर पल भर में गटक लेते हैं. सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर मगरमच्छ से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ में उनको शिकार करते, तो कुछ में शांत घूमते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो (Shocking video) सामने आ रहा है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि, इस वीडियो में एक या दो नहीं, बल्कि चार-चार मगरमच्छ (Crocodile attack) को एक शख्स अपने हाथों से निवाला खिलाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी भी रूह कांप उठेगी.

यहां देखें वीडियो

मगरमच्छ से जिगरी यारी....सुनने में ही अजीब लग रहा है. ज्यादातर लोग पानी के इस शैतान के नाम भर से कांप उठते हैं. सोचिए अगर वो सामने आ जाए, तो क्या होगा. वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक शख्स नदी किनारे बैठकर मगरमच्छों को बकायदा अपने हाथ से मांस के टुकड़े खिलाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर कुछ सेकंड्स के लिए आपको भी अपनी नजरों पर यकीन नहीं होगा. वीडियो में शख्स एक या दो नहीं, बल्कि चार-चार मगरमच्छों से घिरा नजर आ रहा है. इस दौरान मगरमच्छ लाइन पानी में नजर आ रहे हैं. वहीं शख्स नदी के किनारे पत्थरों पर बैठकर मगरमच्छों को एक-एक कर बाहर बुलाते नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर पर इस वीडियो को @cctvidiots नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इसी साल 17 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4.8 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 48.5K लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा.' वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि, ये मगरमच्छ वीडियो में दिख रहे शख्स के पालतू जानवर हैं, जिन्हें वो खाना पीना खिलाता है और अच्छे से व्यवहार करता है. हालांकि, ऐसे जानवरों का पालतू हो जाना भी आसान नहीं होता. ऐसे में शख्स की हिम्मत की दाद देनी होगी. 
 

प्रियंका चोपड़ा बोलीं, बॉलीवुड में मुझे कुछ लोगों ने किनारे कर दिया था, मैंने उन्हें माफ किया

Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह