करवा चौथ बीत चुका है लेकिन इस त्योहार से जुड़े वीडियोज लगातार सोशल मीडिया सामने आ रहे हैं, इसमें से कई वीडियो बेहद मजेदार भी हैं, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला करवा चौथ की रात पति की आरती उतारती दिख रही है, लेकिन पति कुछ ऐसा कर जाता है, जिसे देख लोग मजे ले रहे हैं.
आरती करती पत्नी के आगे नाचने लगा शख्स
वीडियो को rasuk_ala_jaat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में पति-पत्नी करवा चौथ की रात इस त्योहार को सेलिब्रेट करते दिखते हैं. महिला छलनी से चांद को देख उससे अपने पति को देखती है और आरती उतारती है. लेकिन तभी पति झूम-झूम कर नागिन डांस करता दिखता है. उसकी हरकत देख महिला अपनी हंसी नहीं रोक पाती. इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
वीडियो देख लोग बोले- नाच लो आज तुम ही..
वीडियो पर साढ़े आठ लाख लाइक्स आ चुके हैं और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाइफ को खुश कर दिया भाई ने, सारी भूख मर गई. दूसरे ने लिखा, नाच लो आज के भगवान तुम हो. तीसरे ने लिखा, मजा आ गया डांस देख कर. एक अन्य ने लिखा, ये बेस्ट करवा चौथ वीडियो है. वहीं एक ने लिखा, ऐसा कौन करता है भाई करवा चौथ पर.