कम पड़ गया खाना, तो पति को खिलाने के लिए पत्नी ने खुद छोड़ दिया खाना, भड़के यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

वीडियो को इंस्टाग्राम पर टिम्सी जैन ने अपलोड किया था. इसमें एक महिला द्वारा अपने परिवार के लिए किए गए बलिदानों को दिखाने का प्रयास किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कम पड़ गया खाना, तो पति को खिलाने के लिए पत्नी ने खुद छोड़ दिया खाना

पति-पत्नी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, लेकिन किसी अच्छी और सही वजह से नहीं. एक कंटेंट क्रिएटर कपल द्वारा फिल्माई गई छोटी क्लिप में पत्नी को अपने पति (husband) के लिए अपना खाना छोड़ते हुए दिखाया गया है. लेकिन, पति को पत्नी के बारे में ये पता ही नहीं था. इंटरनेट को इनका ये वीडियो ज़रा भी पसंद नहीं आया, बल्कि लोग इसे देख काफी नाराज़ भी हुए.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर टिम्सी जैन ने अपलोड किया था. इसमें एक महिला द्वारा अपने परिवार के लिए किए गए बलिदानों को दिखाने का प्रयास किया गया. वीडियो में दिखाया गया है कि खाने की मेज पर अपना हिस्सा खत्म करने के बाद पति और चावल की मांग करता है. लेकिन, बर्तन खोलने पर पत्नी को पता चलता है कि चावल तो बचा ही नहीं है. फिर वह चुपचाप अपनी प्लेट से थोड़े चावल लेती है, बर्तन में रखती है और फिर अपने पति की प्लेट में परोस देती है. पति खाना खाता रहता है और उसे इसे बात की खबर तक नहीं होती कि पत्नी ने अपनी प्लेट से खाना निकालकर उसे दे दिया और खुद कम खाया. 

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को ट्विटर पर भी कई लोगों ने शेयर किया है. इंटरनेट ने एक महिला द्वारा इस तरह का बलिदान देने को बिल्कुल नापसंद किया, वह भी पति की जानकारी के बिना.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "पति फोन पर बिजी है और उसे इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है. वह अपनी पत्नी के प्यार और उसके प्रति परवाह को नजरअंदाज कर रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भारतीय पुरुष इतने अपमानजनक हो सकते हैं. यहां कुछ भी रोमांटिक नहीं है."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight