WI vs SL: रन आउट से बचने के लिए बल्लेबाज़ ने चली 'चाल', अंपायर ने फिर भी दे डाला आउट - देखें Video

WI Vs SL 1st ODI: क्षेत्र में बाधा डालने के कारण धनुष्का गुनाथिलाका (Danushka Gunathilaka) आउट करार दिए गए. कीरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अपील पर अंपायर ने धनुष्का (Danushka Gunathilaka) को आउट करार दिया. वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WI Vs SL 1st ODI: रन आउट से बचने के लिए बल्लेबाज़ ने चली 'चाल', अंपायर ने दे डाला आउट - देखें Video

WI Vs SL 1st ODI: वेस्टइंडीज और श्रीलंका (West Indies Vs Sri Lanka) के बीच पहला वनडे मुकाबला नॉर्थ साउंड (North Sound) में खेला गया. जहां शाई होप (Shai Hope) के शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने तीन ओवर पहले ही मुकाबले को जीत लिया. मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज अजीबोगरीब तरह से आउट हुआ. क्षेत्र में बाधा डालने के कारण धनुष्का गुनाथिलाका (Danushka Gunathilaka) आउट करार दिए गए. कीरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अपील पर थर्ड अंपायर ने धनुष्का (Danushka Gunathilaka) को आउट करार दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

श्रीलंका 21 ओवर में एक विकेट खोकर 112 रन बना चुका था. क्रीज पर धनुष्का गुनाथिलाका 55 रन बनाकर टिके हुए थे. कीरॉन पोलार्ड की गेंद पर उन्होंने शॉट खेला, लेकिन बॉल वहीं रह गई. उन्होंने रन लेने की कोशिश की और गेंद के पास ही खड़े हो गए. पोलार्ड ने गेंद पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पैर से गेंद को पीछे की तरफ धकेल दिया. जिसके बाद कीरॉन पोलार्ड ने अपील कर दी और थर्ड अंपायर ने धनुष्का को आउट करार दे दिया. 

देखें Video:

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भी इस पर रिएक्शन दिया और अंपायर के फैसले को सही ठहराया. उन्होंने लिखा, 'साफ-साफ धनुष्का गुनाथिलाका ने क्षेत्र में बाधा डालने की कोशिश की. जिस वक्त गेंद के पास दो खिलाड़ी मौजूद थे, उस वक्त वो क्रीज में जाने की बिल्कुल कोशिश नहीं कर रहे थे. पोलार्ड के पास पूरा अधिकार है अपील करने का. अंपायर ने सही फैसला सुनाया.'

Advertisement

Advertisement

मैच की बात करें, तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए. उनकी तरफ से तीन अर्धशतक लगे. धनुष्का गुनाथिलाका ने 55, दिमुथ करुणारत्ने 52 और एशन बंडारा ने 50 रन की पारी खेली. उनके अलावा लंका का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. जैसन होल्डर और जैसन महमूद को 2-2 विकेट मिले. 

Advertisement

वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी में भी जलवा दिखाया. ओपनिंग पर आए एविन लेविस और शाई होप ने श्रीलंका की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. एविन 65 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन शाई होप टिके रहे और 110 रन की शानदार पारी खेली. वेस्टइंडीज ने 47 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया.

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal की Death पर Producer Prakash Jha ने बताई उनकी आखरी मुलाक़ात की बात | Bollywood News