Twitter पर क्यों नहीं हैं दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी, एलन मस्क ने दिया ग़ज़ब का जवाब

इस ट्वीट पर @Balyx_ नाम के यूज़र ने पूछा है कि एलन मस्क आप LEONEL MESSI से बात करिए और उन्हें ट्विटर पर आने के लिए आमंत्रित करिए. यह बहुत ही शानदार प्लेटफॉर्म है. आपकी बात वो सुनेंगे. इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने भी जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

मेसी को कौन नहीं जानता है? इस महान फुटबॉलर ने अपने खेल से पूरी दुनिया में अपना और अपने देश का नाम रौशन किया है. सोशल मीडिया पर लोग इनके बारे में चर्चा करते हैं, मगर एक सच्चाई ये है कि मेसी ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं. इसके पीछे क्या वजह है, ये किसी को नहीं पता है. मगर ट्विटर पर यूज़र्स की मांग है कि मेसी को ट्विटर पर होना चाहिए. एक ट्विटर यूज़र ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क से सिफारिश भी की है कि उन्हें ट्विटर पर लाया जाए. इस ट्वीट का एलन मस्क ने जवाब भी दिया है. सबसे पहले ट्विटर यूज़र द्वारा किए गए ट्वीट को देखते हैं.

ट्वीट देखें

इस ट्वीट पर @Balyx_ नाम के यूज़र ने पूछा है कि एलन मस्क आप LEONEL MESSI से बात करिए और उन्हें ट्विटर पर आने के लिए आमंत्रित करिए. यह बहुत ही शानदार प्लेटफॉर्म है. आपकी बात वो सुनेंगे. इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने भी जवाब दिया है.

Advertisement

ट्वीट देखें

एलन मस्क ने जवाब देते हुए लिखा है- हम उनका स्वागत करेंगे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center