आसमान में बड़े मजे से दूध और कॉर्न फ्लेक्स खाने वाला ये शख्स कौन है? वीडियो हैरान कर देगा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये शख्स हवा में आसानी से एक प्लेट निकालता है. उस प्लेट में कॉर्नफ्लेक्स डालता है और उसके बाद उसमें दूध डालकर चम्मच से खाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

यूं तो एक से बढ़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है, मगर आज जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो अपने आप में बेहद ख़ास है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक स्काईडाइवर आसमान में दूध के साथ कॉर्न फ्लेक्स खा रहा है. ऐसा करते हुए उसे ज़रा भी डर नहीं लग रहा है. ऐसा लग रहा है मानो ये किसी रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहा हो. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान हो चुके हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये शख्स हवा में आसानी से एक प्लेट निकालता है. उस प्लेट में कॉर्नफ्लेक्स डालता है और उसके बाद उसमें दूध डालकर चम्मच से खाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 33 लाख से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. देखा जाए तो इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई तुम इंसान हो या कुछ और हो... क्या तुम्हे डर नहीं लगता है? एक अन्य यूज़र ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही डरावना और मजेदार वीडियो है.

Featured Video Of The Day
Tariff War पर Rajnath Singh का America को 'चट्टान' जवाब, 'East India Company' की दिलाई याद