मसाला ब्रांड MDH को भला इस देश में कौन नहीं जानता है? देश की एक ऐसी कंपनी, जिसके मसाले सभी लोग पसंद करते हैं. इस कंपनी की स्थापना महाशय धर्मपाल गुलाटी ने की थी. उन्होंने बड़ी मेहनत और लगन से इस कंपनी को बहुत बड़ा किया है. इतना ही नहीं, इस कंपनी के विज्ञापनों में महाशय धर्मपाल गुलाटी ही नज़र आते थे. वो इस कंपनी के मालिक होने के साथ-साथ इस कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर भी हुआ करते थे. 3 दिसंबर 2020 को 98 साल की उम्र में महाशय धर्मपाल गुलाटी इस दुनिया को अलविदा कह चुके. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने अफवाह फैलाई कि कंपनी बिक चुकी है. इसके पीछे कई कारण हैं. पहला और महत्वपूर्ण कारण ये है कि एमडीएच के विज्ञापनों में महाशय धर्मपाल गुलाटी की जगह दूसरे दादाजी का दिखना.
MDH विज्ञापनों में दिख रहे हैं नए दादा जी
Featured Video Of The Day
Samsung के अगले Galaxy S-Series स्मार्टफोन्स की पहली झलक! | Gadgets 360 With Technical Guruji