बताओ तो जानें: इस तस्वीर में कौन है असली कैटरीना कैफ़, कई लोग सही जवाब नहीं दे पाएं

दुनिया में 7 तरह के इंसान बिल्कुल एक जैसे होते हैं. ये बात बिल्कुल सच भी है. ये वैज्ञानिक शोध में भी पता चल गया है. अभी हाल ही में बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की हमशक्ल की तस्वीर पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
पहचानों तो जानें, कौन है असली कैटरीना.

दुनिया में 7 तरह के इंसान बिल्कुल एक जैसे होते हैं. ये बात बिल्कुल सच भी है. ये वैज्ञानिक शोध में भी पता चल गया है. अभी हाल ही में बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की हमशक्ल की तस्वीर पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ये कैटरीना कैफ नहीं है. आप भले ही कैटरीना कैफ के कितने भी बड़े फैन रहे हों, मगर इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे.

मैं कह रहा था ना कि आप कंन्फ्यूज़ हो जाएंगे. इस लड़की का नाम अलीना है. यह दिखने में बिल्कुल कैटरीना कैफ की तरह लगती है. इसकी कई तस्वीरें कैटरीना की तरह लगती हैं.


अलीना को खोजते-खोजते लोग सलमान खान को भी खोजने लगे हैं. लोग अलीना की हर पोस्ट में सलमान को टैग कर दे रहे हैं. साथ ही साथ कह रहे हैं, भाई कैटरीना नहीं है तो इससे शादी कर लो.

Advertisement

अलीना राय के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं. अलीना की कई तस्वीरें कैटरीना कैफ से मेल खाती है. आप भी उसकी तस

Featured Video Of The Day
Global Warming का कहर: हिमालय के ग्लेशियर और Uttarakhand की 5 हाई-रिस्क झीलें