इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले कौन हैं न्यूज़ीलैंड क्रिकेटर रचिन रवींद्र? भारत से नाता है गहरा

रचिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. वैसे रचिन के नाम के पीछे बहुत ही बेहतरीन कहानी है. रचिन के पिता सचिन तेंदुल्कर और राहुल द्रविड़ को बहुत ही ज़्यादा पसंद करते थे. ऐसे में उन्होंने अपने बेटे का नाम रचिन रखा. इसमें राहुल द्रविड़ का र और सचिन का चिन शब्द को जोड़कर नाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

रचिन रविन्द्र ने वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में  इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया. रविंद्र भारतीय मूल के हैं उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति बंगलौर में इंजीनियर थे. कृष्णमूर्ति बंगलौर में क्लब क्रिकेट भी खेलते थे. फिर उन्होंने न्यूज़ीलैंड जाने का फैसला किया और वहीं जा कर बस गए. रचिन रविंद्र का जन्म विलिंगटन में हुआ और उन्होंने वहीं क्रिकेट खेलना शुरू किया. सबसे पहले न्यूज़ीलैंड के अंडर 19 की टीम में जगह बनाई और सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए टेस्ट टीम में आए और भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला. रचिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. वैसे रचिन के नाम के पीछे बहुत ही बेहतरीन कहानी है. रचिन के पिता सचिन तेंदुल्कर और राहुल द्रविड़ को बहुत ही ज़्यादा पसंद करते थे. ऐसे में उन्होंने अपने बेटे का नाम रचिन रखा. इसमें राहुल द्रविड़ का र और सचिन का चिन शब्द को जोड़कर नाम दिया.

हर्ष भोगले ने कहा- बेहद शानदार

एक अन्य यूज़र ने भी रचिन को शुभकामनाएं दी

Advertisement

विश्व कप के पहले मैच में रचिन का शतक

Advertisement

15 मिनट में रिकॉर्ड टूट गया

Advertisement

वैसे देखा जाए तो रचिन बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं. भारत के खिलाफ रचिन रविंद्र ने कमाल की पारी खेली थी. कानपुर में कुछ साल पहले हुए टेस्ट मैच के बाद चर्चा में आए थे. उस मैच में उन्होंने पिच पर टिके रहते हुए अपनी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड को हारे हुए मैच में बचा लिया था और उस मैच को ड्रॉ करवा दिया था. अब रचिन ने शतक बनाकर एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. न्यूज़ीलैंड के अलावा भारत में भी रचिन को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
America की एक पूरी बटैलियन बचाने वाले कबूतर बहादुर की अनसुनी कहानी | NDTV Xplainer | Pigeon