सोशल मीडिया पर यूं तो रोज़ कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. आज भी एक फोटो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक तस्वीर में दो बच्चे मौजूद हैं. बस लोगों को पता नहीं चल रहा है कि ये दोनों बच्चे आख़िर हैं कौन? अगर आपकी नज़रें तेज़ हैं तो आप कमेंट करके इस पहेली का जवाब ज़रूर दीजिए. जानकारी के लिए आपको बता दूं कि दोनों सगे भाई हैं. दोनों ही देश के मशहूर उद्योगपति हैं. इससे और ज़्यादा जानकारी चाहिए तो ये तस्वीर देखिए.
तस्वीर देखें
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने शेयर किया है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- दो मशहूर भाई. हिंट्स के तौर पर उन्होंने M और A भी लिखा है.सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस तस्वीर पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.
इस पहेली का सही जवाब है- मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी
ये तस्वीर बचपन की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक्स किए हैं, वहीं कई लोगों ने कमेंट्स के तौर पर जवाब भी दिए हैं.लगभग सभी यूज़र्स ने सही जवाब दिए हैं.