लाल, हरे और काले के बाद मार्केट में आ गया है सफ़ेद सेब, देखने के बाद आपको भी खाने का मन करने लगेगा

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ चीज़ें वायरल होती ही रहती हैं. कभी डांस तो सिंगिंग तो कभी जानवरों के फनी वीडियोज़. आज भी सोशल मीडिया पर एख वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सफ़ेद सेव दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ चीज़ें वायरल होती ही रहती हैं. कभी डांस तो सिंगिंग तो कभी जानवरों के फनी वीडियोज़. आज भी सोशल मीडिया पर एख वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सफ़ेद सेव दिख रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सफ़ेद सेव सुंदर लग रहा है. गौर से देखने पर आपको लगेगा कि ये सफेद सेव नहीं बल्कि बर्फ है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया के यूज़र्स बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं. वो इस एप्पल को तुरंत खाना चाहते हैं.

वीडियो देखें


इस वीडियो को @connectajitcpr नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखेंगे तो आपको लगेगा कि कोई बर्फ़ या मोती का सेब है, मगर जैसे ही आगे देखेंगे तो पता चल जाएगा कि ये सफ़ेद रंग का सेब है. वीडियो में एक शख्स चाकू से काटकर लोगों को दिखाता है तभी लोग विश्वास कर पाते हैं.

इस वीडियो को 16 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं करीब सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूज़र ने लिखा है- ज़िंदगी में हरा और लाल सेब देखा आज पहली बार मैं सफ़ेद सेब देख रहा हूं. इसे देख कर मुंह में पानी आ गया. इस वीडियो पर दूसरे यूज़र ने कमेंट किया है-कोई बताएगा कि इसका स्वाद कैसा है?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Highways: हाइवे निर्माण में मलेशियाई टैक्नोलॉजी से क्या होगा फ़ायदा? | NDTV Explainer