वर्तमान समय में हम अपने फिटनेस का ध्यान रखते हैं, ताकि हम फिट रह सके. शरीर के लिए एक्सरसाइज़ बेहद ज़रूरी है. रोज़ खुद को सेहतमंद रखने के लिए जमकर एक्सरसाइज़ करते हैं. कुछ लोग बहुत ही ध्यान देकर एक्सरसाइज़ करते हैं. वो रोज़ जिम जाकर मेहनत करते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो कुछ दिन करने के बाद एक्सरसाइज करने से कतराने लगते हैं. अभी हाल ही में सोळल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मलिका दुआ अपने बॉक्सिंग कोच रजनीश रवींद्रन के साथ बॉक्सिंग करते हुए डांस कर रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मलिका दुआ कैसे अपने कोच रजनीश रवींद्रन के साथ बॉक्सिंग करते हुए डांस कर रही हैं. एक्सरसाइज़ करते हुए वो इसे एक फन बना रही हैं. लोगों के लिए ये वीडियो एक प्रेरणा है. इस वीडियो को बॉक्सिंग कोच रजनीश रवींद्रन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.