इस तस्वीर में आपको कौन सा जानवर दिख रहा है ? बता दिया तो कहलाएंगे सरताजों के सरताज

जिसने ये फोटो शेयर की है, उसका कहना है कि फोटो में बिल्ली या हिरण नजर आ रहा है. लेकिन, जो लोग भी इस फोटो में जानवर को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें इसमें आड़ी-तिरछी लकीरों के अलावा कुछ नहीं भी नजर नहीं रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
इस तस्वीर में आपको कौन सा जानवर दिख रहा है ?

इंटरनेट पर आपको दिमाग के साथ खेलने वाली और दिमाग को थका देने वाली बहुत सी ऑप्टिकल इल्यूजन (optical illusion) की तस्वीरें मिल जाएंगी. लोग भी इन पहेलियों को सुलाझाना काफी पसंद करते है. लेकिन अब जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं, इसने तो लगों के 'दिमाग का दही' कर दिया है. दरअसल, जिसने ये फोटो शेयर की है, उसका कहना है कि फोटो में बिल्ली या हिरण नजर आ रहा है. लेकिन, जो लोग भी इस फोटो में जानवर को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें इसमें आड़ी-तिरछी लकीरों के अलावा कुछ नहीं भी नजर नहीं रहा है. यह फोटो ट्विटर यूजर @tlhicks713 ने शेयर की, जिसे अबतक 189 लाइक्स मिल चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में BJP का RJD पर 'गाना वॉर', तो वहीं Lalu Yadav के चारा घोटाले पर कसा तंज