Dog Hidden in Image: सोशल मीडिया पर यूं तो हज़ारों तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. कुछ तस्वीरें बहुत ही प्यारी होती हैं वहीं कुछ ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिमाग को झकझोर देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, इस तस्वीर में एक कुत्ता छिपा हुआ है. लोग उसे खोज नहीं पा रहे हैं. इसे खोजने में 3-5 मिनट लग रहे हैं. अगर आफकी नज़रें हैं तेज तो बिना देर किए खोज दीजिए.
पहले तस्वीर देखिए
इस तस्वीर में एक सड़क दिख रही होगी, मगर कुत्ता नहीं दिख रहा होगा. हालांकि, अगर आफ सही से कोशिश करेंगे तो आप भी आसानी से कुत्ता खोज लेंगे.
आप तस्वीर को थोड़ा जूम कर लीजिए. जूम करने के बाद आप तस्वीर को लेफ्ट से राइट रोटेट कर लीजिए. रोटेट करने के बाद आप इसे देखिए. चलिए आपको एक हिंट देता हूं. तस्वीर के साइड में देखिए. क्या आपको कोई कुत्ता दिखा. अगर नहीं दिखा तो आप इस तस्वीर को देखिए.
तस्वीर में लाल मार्क लगा दिया गया है. अब आपको आसानी से कुत्ता दिख जाएगा.
दरअसल, ये एक तरह का ऑप्टिकल इमेज है. इसे देखने से भ्रम पैदा होता है. आपको भी सामना करना पड़ा होगा. वैसे आप चाहें तो इसे अपने दोस्तों व परिजनों के साथ शेयर कर उनका भी टेस्ट ले सकते हैं.