पानी की बोतल पर धोनी की फोटो देख ब्लश करने लगीं साक्षी, VIDEO पर दिल हार बैठे फैंस

MS Dhoni wife blush: धोनी की फोटो देखकर साक्षी धोनी का ब्लश करना फैंस के दिल छू गया. वीडियो में दिखा प्यार का सबसे प्यारा रूप...बिना बोले भी सब कुछ कह देने वाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धोनी की फोटो देखकर साक्षी का ब्लश करना जीत गया फैंस का दिल

Sakshi Dhoni viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक प्यारा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी इवेंट का लग रहा है, जहां महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी एक प्रोग्राम में बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो में साक्षी के हाथ में पानी की एक बोतल दिखाई देती है. वो जैसे ही बोतल उठाती हैं, उनका ध्यान उस पर बनी तस्वीर पर जाता है और वो तस्वीर किसी और की नहीं, बल्कि उनके पति एम.एस. धोनी की होती है.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

बस फिर क्या था...साक्षी का चेहरा शर्म से खिल उठता है. उनके हाव-भाव देखकर साफ झलकता है कि यह पल उनके लिए कितना खास है. वो हल्के से मुस्कुराती हैं और खुद को रोक नहीं पातीं.

लोगों के दिलों को छू गया वीडियो (Sakshi Dhoni reaction)

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को 'cutest reaction ever' बताया है. कई यूज़र्स ने लिखा, 'इतना प्यारा रिश्ता हर किसी को मिले', तो किसी ने कहा, 'साक्षी का ब्लश देखो... pure love.' यह वीडियो इस बात का सबूत है कि सच्चा प्यार दिखाने के लिए बड़े gestures नहीं, बस एक छोटी सी मुस्कान काफी होती है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में रैली के दौरान PM Modi ने विपक्ष पर बोला हमला! | Syed Suhail