मां की मौत हुई तो पिता ने घर से निकाला, 10वीं में 99.4% लाकर इस बेटी ने इतिहास रच दिया

इस बच्ची और इसकी नानी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीजा की नानी मीडिया को बता रही हैं कि हमें अपनी बच्ची पर बहुत ही गर्व है. इस वीडियो को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

कहते हैं कि मेहनत से ही हम वो सबकुछ हासिल कर सकते हैं, जिसके हम हक़दार होते हैं. ज़िंदगी कई बार कठोर होती है, वो हर समय हमारा परीक्षा ले रही होती है, ऐसे में हमें डटकर मुकाबला करना चाहिए. मुसीबतों से घबराना नहीं चाहिए. आज हम आपको एक ऐसी बच्ची की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप भी इस बच्ची को सलाम करेंगे. एक छोटी सी उम्र में बच्चों को मां की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है, मगर बिहार की रहने वाली श्रीजा के साथ अनहोनी हो गई. छोटी सी उम्र में ही श्रीजा की मां गुजर गईं. ऐसे में श्रीजा के लिए एक पिता ही सहारा थे, मगर मां की मौत के बाद ही पिता ने श्रीजा को घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली. मज़बूरी में श्रीजा को नानी घर रहना पड़ा. सोचिए, इस छोटी सी बच्ची के दिमाग पर क्या असर पड़ा होगा. न तो इसके साथ मां थी और ना ही पिता. ऐसे में ये बच्ची टूटकर बिखर जाती, मगर इस बच्ची ने पढ़ाई को ही अपनी ज़िंदगी बना ली. 10वीं में श्रीजा ने 99.4% लाकर इस बेटी ने इतिहास रच दिया. 

इस बच्ची और इसकी नानी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीजा की नानी मीडिया को बता रही हैं कि हमें अपनी बच्ची पर बहुत ही गर्व है. इस वीडियो को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.

वीडियो देखें

Advertisement

इस वीडियो में श्रीजा की नानी कह रही हैं- हम तो श्रीजा को पाल दिए, अब तुम पछताओ. हमें अपनी बेटी पर गर्व है

Advertisement

इस वीडियो को देखने के बाद आपको महसूस होगा कि श्रीजा ने कितनी मेहनत की होगी. मां का साथ न होना और पिता का साथ न देना किसी भी बच्चे के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होता है. श्रीजा हमारे लिए प्रेरणा है. आज श्रीजा की मेहनत और लगन ने ये साबित कर दिया कि भले ही परिस्थिति कितनी भी खराब हो, मगर हमें हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. 

Advertisement

वीडियो देखें- द्रौपदी मुर्मू का टीचर से राष्‍ट्रपति बनने का सफर, देखें उनके स्कूल से NDTV की स्पेशल रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...