आसमान में गलत जगह से निकल आया तारा तो शख्स ने बुला ली पुलिस, वर्दी वालों ने भी खूब लिए मजे

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, 'पहली बार किसी आम आदमी ने पुलिस को तारे दिखाए हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घर के सामने निकला तारा तो पुलिसवाले के पास पहुंचा शख्स

दुनिया में अजीबोगरीब लोगों की कमी नहीं है. एक अलबेले शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया लोगों को खूब गुदगुदा रहा है, जिसने अपने घर के सामने तारा निकलने पर पुलिस ही बुलवा ली. शख्स का दावा है कि आसमान में ये तारा गलत जगह से निकल आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी इस शख्स के खूब मजे लिए और अब सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

शख्स ने पुलिस वाले को दिखाए तारे

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को गैंग्स ऑफ गया नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पुलिस के आगे अपनी समस्या बता रहा है, लेकिन उसकी समस्या कोई आम समस्या नहीं है, बल्कि ये परेशानी तो आसमानी है. वह कहता है कि उसके घर के आगे एक तारा निकल आया, जो रोज नहीं निकलता. वह कहता है कि, एक बार तारा दिखा फिर आधे घंटे गायब हो गया और फिर वापस निकल आया. शख्स की बात सुनकर पुलिसवाले भी उसके मजे लेने लगते हैं और कहते हैं कि रस्सा है तो लाओ, चलो इसे उतारते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

‘स्पेस हाई कोर्ट का मामला'

वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पहली बार किसी आम आदमी ने पुलिस को तारे दिखा दिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई खगोल वैज्ञानिक लगता है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इस तारे को फांसी दी जानी चाहिए, ये दूसरे कि जगह पर निकला है.' एक अन्य ने लिखा, 'ये तो स्पेस हाई कोर्ट का मामला है.'

Advertisement

ये भी देखेंः- विदेशी म्यूजिक पर छत्तीसगढ़िया DJ का ट्विस्ट

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत