AC फिट करवाने के लिए शख्स ने सोसाइटी के Whatsapp ग्रुप पर रख दी कमाल की डिमांड! शख्स ने पूछा- आप कौन? जवाब सुनकर दंग रह गया

Whatsapp Chat: हाल ही में रैपिडो के फाउंडर ने अपने पड़ोस के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक मैसेज पोस्ट किया, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर शख्स ने एक ऐसी डिमांड कर दी, जो बेहद हैरान कर देने वाली थी. आप भी देखें यह मजेदार पोस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Whatsapp Chat Viral: आजकल ज्यादातर लोगों का समय मोबाइल या फिर लैपटॉप पर ही बीतता है. मोबाइल पर व्हाट्सएप ग्रुप हो या फिर और कोई सोशल मीडिया साइट्स अधिकतर लोग इसके आदि हो चुके हैं. बात करें व्हाट्सएप ग्रुप की तो आज के जमाने में काम को आसान बनाने के लिए ज्यादा लोग इसका धड़ल्ले से यूज करते हैं. दरअसल, हाल ही में एक शख्स ने अपनी सोसाइटी के व्हाट्सऐप ग्रुप में एक ऐसी अजीबोगरीब डिमांड कर दी, जिसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. आप भी देखें यह मजेदार पोस्ट.

यूं तो अक्सर आसपास रहने वाले पड़ोसी एक-दूसरे की मदद करते ही रहते हैं. ज्यादातर सोसाइटी में व्हाट्सऐप ग्रुप की मदद से भी लोग एक-दूसरे को मदद पहुंचाते नजर आते हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ नजारा बेंगलुरु की एक सोसाइटी में देखने को मिला, जहां एक शख्स को अपने घर में एसी फिटिंग करवानी थी, जिसके लिए उन्होंने अपने घर में एसी फिटिंग के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप पर सीढ़ी की डिमांड कर दी. दरअसल, रैपिडो (जो कि एक टैक्सी एग्रीगेटर साइट है) के फाउंडर ने अपने पड़ोस के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक मैसेज पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपने एसी फिटिंग के लिए सीढ़ी का अनुरोध किया था. इस बारे में लिंक्डइन यूजर आकाशलाल बाथे ने भी उनसे बातचीत करना शुरू कर दी, जो कि रैपिडो के फाउंडर के पड़ोसियों में से एक हैं. बता दें कि, आकाशलाल बाथे भारत की सिलिकॉन वैली में एक तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर कार्यरत हैं. 

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi का भाई Anmol Bishnoi दहशत का नया नाम, जिसपर NIA ने रखा लाखों का इनाम