Optical Image: सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है, जहां हमें जो चीज़ दिखती है, उसकी सच्चाई कुछ और ही होती है. विरले लोग ही ऐसी सच्चाई के बारे में पता लगा सकते हैं. अब इसी तस्वीर को देख लीजिए. शुरु में आपको लगेगा कि ये एक कुत्ते का सिर है, मगर ध्यान से देखने पर आपको इस तस्वीर की सच्चाई के बारे में पता चलेगा. कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई कंटेंट ऐसे होते हैं, जो बेहतरीन होते हैं. वहीं कई कंटेंट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिमाग में कैमिकल लोचा हो जाता है.
तस्वीर देखें
इस तस्वीर में आपको एक कुत्ता दिख रहा होगा, मगर सच्चाई है कि इस तस्वीर में कुत्ता नहीं बिल्ली है. अब आप सोचेंगे कि ये कैसे संभव हुआ. इसके लिए आपको एक और तस्वीर देखनी होगी.
तस्वीर देखें
इस तस्वीर को देखने के बाद आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा कि जिसे आप कुत्ता समझ रहे थे दरअसल, वो तो एक प्यारी बिल्ली है. दरअसल, बिल्ली की तस्वीर ऐसी स्थिति में खींची गई है, जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह कुत्ता है.
ख़ैर, आप तो इस तस्वीर की सच्चाई जान चुके हैं. अब आपको एक और काम करना है. इस तस्वीर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है. उन्हें ये चैलेंज के रूप में शेयर करें. अगर वो बता देते हैं तो उन्हें आप उस्ताद की उपाधी दे सकते हैं.
वीडियो देखें- यूपी में अपराधी ने अनोखे अंदाज में किया आत्मसमर्पण, देखें Video