स्टेज पर दूल्हे ने किया कुछ ऐसा कि सभी रह गए दंग, देख लोग बोले- भाई तो फुल एटीट्यूड में है

Groom attitude on wedding stage: वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की रस्में चल रही थीं, तभी दूल्हे ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर सभी मेहमान हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टेज पर दिखा Groom attitude on wedding stageदूल्हे का जबरदस्त एटीट्यूड

Groom attitude viral video: शादियों में अक्सर कोई न कोई अनोखा और मजेदार मोमेंट कैमरे में कैद हो ही जाता है, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टेज पर दूल्हे (Dulha swag viral video) की हरकत ने सबको चौंका दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर हो रहा है और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की रस्में चल रही थीं, तभी दूल्हे ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर सभी मेहमान हैरान रह गए. 

क्या है इस वायरल वीडियो में? (Groom stage entry viral 2025)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहना रहे होते हैं. दुल्हन शर्माते हुए बड़े ही प्यार से दूल्हे को माला पहनाती है, लेकिन इस बीच दूल्हा अलग ही तेवर दिखाते हुए एटीट्यूड के साथ दुल्हन को माला फेंककर पहनाता है. इसके बाद वो सोफे पर बैठ जाता है. एक पैर को दूसरे पैर पर चढ़ाकर अलग ही 'हीरोगिरी' दिखाते इस दूल्हे 'राजा' को देखकर...वहां मौजूद लोग मुंह टेढ़ा करने लगते हैं. अगले ही पल दुल्ह...दूल्हे के पैर छूती है. इस बीच आशीर्वाद देने की जगह वह हाथ बांध लेता है. इसके बाद फिर से वो उसी एटीट्यूड के साथ सोफे पर बैठ जाता है. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर आया जबरदस्त रिएक्शन (Dulha entry video trending)

यह वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक्स पर इस शादी के वीडियो को @ItsAashu_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर कोई मौज ले रहा है, तो कोई दूल्हे की हरकतों पर गुस्सा जता रहा है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, भाई तो फुल एटीट्यूड दिखा रहा है. महज 43 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'कार बोलकर बाइक दे दिया होगा शायद.'

Advertisement

ये भी देखेंः- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Hafiz Saeed Killed News: अभी जिंदा है भारत का गुनाहगारहाफिज सईद की मौत की खबर झूठी