इस पक्षी को क्या कहते है? IAS के सवाल पूछने पर लोग जवाब दे रहे हैं- मैं ना बोलूंगा!

इस तस्वीर को साझा करते हुए आईएएस अधिकारी G P Upadhyaya ने लोगों से पूछा है कि इस पक्षी का नाम क्या है? लोग अपने खास अंदाज़ में जवाब दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- मैना बोलूंगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर सरकारी अधिकारी भी एक्टव रहते हैं. बीच-बीच में जनता से संवाद करते हैं. अक्सर देखा जाता है कि वो यूज़र्स से कुछ हटके सवाल पूछते हैं. लोग भी बड़े खुश होकर जवाब देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक आईएएस अधिकारी ने एक पक्षी की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से कहा कि है इस पक्षी के बारे में बताएं. कई लोग फनी तरीके से जवाब दे रहे हैं. वैसे आपको क्या लगता है? क्या आप इस सवाल का जवाब दे पाएंगे.

देखें तस्वीर

इस तस्वीर को साझा करते हुए आईएएस अधिकारी G P Upadhyaya ने लोगों से पूछा है कि इस पक्षी का नाम क्या है? लोग अपने खास अंदाज़ में जवाब दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- मैना बोलूंगा

ट्वीट देखें

वैसे क्या लगता है? इस पक्षी का नाम क्या है. अगर आपको जवाब पता हो तो ज़रूर दें. वैसे इस फनी कमेंट को ज़रूर पढ़ें.

वायरल हो रहे इस ट्वीट को जानने के बाद लोग फनी अंदाज़ में कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने भड़कते हुए कहा- सर, ये किसको नहीं पता है. ये मैना है.

Featured Video Of The Day
Hyderabad Chiranjeevi Fan Death: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते-देखते थिएटर में फैन की मौत से सनसनी!