क्या है ‘All eyes on Pahalgam’? जानिए क्यों वायरल हो रहा ये फ्रेज, सोशल मीडिया पर हर तरफ दिख रही ये तस्वीर

"ऑल आइज ऑन" ट्रेंड सबसे पहले पिछले साल वायरल हुआ था जब लोगों ने राफा, गाजा में लोगों द्वारा झेले जा रहे अत्याचारों के विरोध में इसका इस्तेमाल करना शुरू किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हर तरफ वायरल हो रहा ‘All eyes on Pahalgam’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 पर्यटक मारे गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकवादियों ने खास तौर पर पर्यटकों को निशाना बनाया. इस भयावह हमले के बीच, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है, कुछ लोगों ने अलग-अलग तस्वीरों के साथ "सभी की निगाहें पहलगाम पर हैं" (All eyes on Pahalgam) लिखकर साझा किया है.

"ऑल आइज ऑन पहलगाम" क्या है?

"ऑल आइज ऑन" ट्रेंड सबसे पहले पिछले साल वायरल हुआ था जब लोगों ने राफा, गाजा में लोगों द्वारा झेले जा रहे अत्याचारों के विरोध में इसका इस्तेमाल करना शुरू किया था. बाद में, यह मानवीय संकटों से जुड़ी घटनाओं की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने का नारा बन गया. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद, जो हाल के वर्षों में सबसे घातक हमलों में से एक था, "ऑल आइज ऑन" ट्रेंड ने वापसी की क्योंकि लोगों ने विरोध के रूप में सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम और एक्स पर "ऑल आइज ऑन पहलगाम" को शेयर किया.

मारे गए लोगों में भारतीय नौसेना के 26 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे. वह और उनकी पत्नी, 24 वर्षीय हिमांशी सोममी, कुछ दिन पहले 19 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने के बाद पहलगाम में घूमने आए थे. हमले के बाद उनकी एआई इमेज भी शेयर की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो सऊदी अरब की यात्रा पर थे, उन्होंने हमले के बाद अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी और भारत लौट आए. हवाई अड्डे पर उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और एनएसए अजीत डोभाल के साथ संक्षिप्त बैठक की.

पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का एक्स पोस्ट:

पीएम ने लिखा, "मैं पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है."

उन्होंने कहा, "इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा."

Advertisement

ये भी पढ़ें: यमराज इसके अंडर काम करते हैं... शख्स ने छत्ते में हाथ डालकर निकाली मधुमक्खियां, फिर जो हुआ, हिल जाएंगे आप

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar NDA में Seat Sharing पर कैसे बनी सहमति, जानें INSIDE STORY | Syed Suhail | Bihar Elections
Topics mentioned in this article