Most Disgusting Momos: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. खाने के शौकीनों का स्वाद बढ़ाने के लिए हर कभी नए-नए एक्सपेरिमेंट किए जाते रहे हैं. कुछ एक्सपेरिमेंट जहां मुंह का स्वाद बढ़ा रहे है. वहीं कुछ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट मुंह का स्वाद खराब भी कर रहे हैं. कभी कोई चाय के साथ मछली मिला रहा है, तो कभी कोई अंडा पिज्जा बना रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही अजीबोगरीब खाने का वीडियो देखकर लोग अपना माथा पकड़ रहे हैं. यूं तो चीन में अलग-अलग जानवरों और कीड़े-मकोड़ों को स्वाद लेकर खाया जाता है, जिसमें कुछ को फ्राई किया जाता है, तो कुछ को उबालकर पकाकर खाया जाता है. हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में अजीबोगरीब मोमोज को देखा जा सकता है.
मोमोज़ का अजीबोगरीब वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन चीन के स्ट्रीट फूड से जुड़े तमाम वीडियो सामने आते ही रहते हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक शख्स मोमोज़ बनाता नजर आ रहा है. यूं तो मोमोज़ बनाने के लिए पत्ता गोभी, पनीर, सोयाबीन या फिर नॉनवेज का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन वीडियो में जो मोमोज़ देखा जा रहा है, वो हैरान कर देने वाला है. वीडियो में एक शख्स मोमोज को खोलकर दिखाता नजर आता है, जिसमें से कई जिंदा केकड़े निकलते नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर आपका भी मन घिना जाएगा
यहां देखें वीडियो
क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपका मन भी घिना जाएगा. इस घिनौनी वीडियो को देखने के बाद मोमोज़ लवर के भी पसीने छूट गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो rajat.write नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मेड ही चाइना.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'चाइना स्पेशल.' तीसरे ने लिखा, 'केकड़े मोमोज.'