एयर इंडिया फ्लाइट की छत से गिरने लगा पानी, प्लेन में सो रहे यात्रियों को पता चला, तो रह गए हैरान - देखें Video

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे यात्रियों की सीटों पर ओवरहेड डिब्बे के माध्यम से पानी टपक रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एयर इंडिया फ्लाइट की छत से गिरने लगा पानी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में फ्लाइट के ओवरहेड डिब्बे से पानी गिरता हुआ दिख रहा है. वीडियो को एक्स पर @baldwhiner नाम के एक शख्स ने शेयर किया था. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे यात्रियों की सीटों पर ओवरहेड डिब्बे के माध्यम से पानी टपक रहा है.

हालांकि, एनडीटीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने जानकारी दी, कि यह घटना एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) पर हुई थी. फिलहाल, पानी के रिसाव का कारण भी पता नहीं चल सका है. यूजर ने वीडियो को व्यंग्यात्मक कैप्शन के साथ शेयर किया. जिसमें लिखा था, "एयर इंडिया...." फ्लाइ विथ अस - यह कोई यात्रा नहीं है... यह एक गहन अनुभव है.'

देखें Video:

जहां एक यूजर ने सुझाव दिया कि यह एक 'तकनीकी गड़बड़ी' थी, वहीं बाकी लोग एयरलाइन की देखभाल और सेवा की कमी से नाराज थे. 'यह एक तकनीकी गड़बड़ी है. किसी भी एयरलाइन के साथ ऐसा हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि एयरलाइन को बदनाम करने के लिए वीडियो का प्रचार करने वालों की तुलना में यात्री अधिक सहज हैं.'

फिलहाल, एयरलाइन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic