'चाचा' की स्पीड देख आप भी रह जाएंगे दंग, सिर पर भारी वजन रखकर इस तरह रेलिंग पर की शानदार स्लाइड

सोशल मीडिया पर आपने कई तरह की इंडियन जुगाड़ देखी होंगी, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सीढ़ियों की रेलिंग पर गजब का स्टंट करता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'चाचा' की स्पीड देख आप भी रह जाएंगे दंग, इस तरह रेलिंग पर की शानदार स्लाइड

इंटरनेट पर आए दिन कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग वायरल होता रहता है, जिसे देखकर आप और हम खुश होते हैं, साथ ही इसे बनाने वाले की भी दाद देते हैं. कुछ इसी तरह से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सीढ़ियों पर लगी रेलिंग पर शानदार तरीके से स्लाइड करता हुआ नजर आ रहा है और उसकी स्पीड देखकर लोग भी दंग हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं यह मजेदार वीडियो.

यहां देखें वीडियो


इंस्टाग्राम पर comedynation.teb नाम से बने पेज पर यह मजेदार वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स अपने सिर पर भारी बॉक्स रखा हुआ नजर आ रहा है और सिर पर इतना भारी वजन लेकर उसके लिए चल पाना मुश्किल हो रहा था, तो उसने ऐसी जुगाड़ निकाली कि कुछ सेकेंड में ही वह नीचे पहुंच गया. दरअसल, इस शख्स ने सीढ़ियों पर लगी रेलिंग पर बैठकर ऐसी स्लाइड की कि वह पलक झपकते ही नीचे पहुंच गया. इसके बाद लोग इसके अंदाज को देखकर शॉक्ड रह गए.


सोशल मीडिया पर स्वैग वाले 'चाचा' जी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक कई सारे लोग इसे लाइक कर चुके हैं, तो वहीं एक यूजर ने इस पर कमेंट करके हुए लिखा कि, 'पीछे क्या एमआरएफ का टायर लगा रखा है.' इसके साथ ही उसने इस पर कई सारी हंसने वाली इमोजी भी बनाए.' इस तरह से स्लाइड करते हुए आप ने बच्चों को कई बार देखा होगा. ऐसा करने में उन्हें खूब मजा आता है, लेकिन यह 'चाचा' अपने सिर का बोझ कम करने के लिए और जल्दी में नीचे पहुंचने के लिए इस तरह से स्लाइड करते नजर आए और उनका ऐसे करते हुए उनका शानदार वीडियो बना लिया गया, जो नेटीजंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

* ""कभी देखा है ऐसा अजीबोगरीब क्रिएशन? इंजीनियर ने बना डाली आधे पहिये वाली साइकिल
* 'स्पाइडरमैन' ने बस की छत पर किया धमाकेदार डांस, Video हो रहा वायरल
* "ट्रक से गिरी बीयर की बोतलें देख इकट्ठा हो गए लोग, किया कुछ ऐसा कि अब सब कर रहे तारीफ

Advertisement

देखें वीडियो- सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ हुईं स्पॉट, कपल की दिखी प्यारी बॉन्डिंग

Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article