Watch: क्या कभी आपने ऑर्डर किया है बिना टॉपिंग वाला Pizza?
Man Orders Pizza Without Toppings: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर लोगों ने रिएक्शन की बरसात कर दी है. दरअसल, मामला ही कुछ ऐसा है, जिसे जानकर आपका भी हंस-हंस कर बुरा हाल हो जाएगा. वायरल हो रहे इस पोस्ट के बारे में कहा जा रहा है कि एक इंटरनेट यूजर (internet user shared an image) ने गलती से बिना टॉपिंग वाला पिज्जा ऑर्डर कर दिया, जिसके बाद उसने पिज्जा की दो तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) शेयर कर दी, जिस पर लोग तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur